रामबाबू तिवारी मौत प्रकरण में अधिवक्ताओं ने सीएम को भेजा ज्ञापन

*कौशाम्बी।* मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन कौशाम्बी के 48 खंभा परिसर में शुक्रवार को दिलीप कुमार पाण्डेय अध्यक्ष मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की अध्यक्षता मे एक आम सभा आहुत किया गया बैठक में अधिवक्ताओं ने कहा कि लोहन्दा निवासी स्व रामबाबू तिवारी के पुत्र को फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेजे जाने से क्षुब्ध होकर रामबाबू तिवारी थाना कोतवाली में आत्महत्या करने को मजबूर हो गया।और पोस्टमार्टम के पश्चात जब परिजनों ने शव को लेकर न्याय के लिए धरने पर बैठ कर न्याय मांगा तो पुलिस प्रशासन द्वारा परिजनों पर लाठी चार्ज कर मारा व पीटा गया और सभी के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया रामबाबू तिवारी द्वारा आत्महत्या किए जाने फर्जी मुकदमा दर्ज किए जाने और प्रदर्शन कर रहे लोगो पर सैनी कोतवाली में लाठीचार्ज किए जाने की निंदा करते हुए सम्पूर्ण प्रकरण को लेकर अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जरिए जिलाधिकारी भेजा गया जिसमें अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष नारायण मिश्रा,देवशरण त्रिपाठी,मनुदेव त्रिपाठी ,अंकित त्रिपाठी तुषार तिवारी,राज किशोर शुक्ला,दिनेश पाण्डेय सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!