कौशाम्बी: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा दुल्हापुर गांव

*आधी रात को गुलशन पासी के घर में चढ़े दर्जनों लोग दोनों तरफ से चलाई गई गोली*

*दो गैंग के बीच बनी गैंगवार की स्थिति, मामले में पर्दा डालने का प्रयास कर रही है चौकी पुलिस*

*कौशाम्बी।* पिपरी थाना क्षेत्र के दुल्हापुर गांव में गुरुवार की रात 10:00 बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव के लोगों की नींद खुल गई काफी देर तक गोलियों की आवाज की गूंज लोगों को सुनाई देती रही जिससे गांव में भय और दहशत का माहौल व्याप्त हो गया इस गोलीबारी में राहुल यादव को चोट लग गई है हालांकि चौकी पुलिस गोलियों की आवाज की घटना से इनकार कर रही है आधी रात को गुलशन पासी के घर में दर्जनों लोगों ने लाठी डंडा तमंचा लेकर चढ़ाई कर दी थी।

बताया जाता है कि पिपरी थाना क्षेत्र के दुल्हापुर गांव में किसी जमाने में साधु यादव का जलजला कायम होता था दूसरे पक्ष के गुलशन पासी का भी क्षेत्र में दबदबा कायम है इन दोनों परिवारों के बीच लगातार विवाद होते रहते हैं लेकिन थाना चौकी पुलिस हमेशा एक पक्षीय कार्यवाही कर इन अपराधियों का मनोबल बढ़ाती है जिससे स्थिति हमेशा तनावपूर्ण बनी रहती है और कभी भी कोई बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता साधु यादव के परिवार और गुलशन पासी के परिवार के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है दोनों परिवार के बीच पहले भी विवाद हो चुके हैं बीती रात साधु यादव के बेटे राहुल यादव अपने कई लोगों के साथ लाठी डंडे तमंचा लेकर गुलशन पासी के घर पर रात 10:00 बजे चढ़ गए उस समय गुलशन पासी अपनी छत पर मौजूद था अपने घर को दुश्मनों की फौज से घिरा देखकर गुलशन पासी ने पहले तो राहुल यादव पक्ष के लोगों को हट जाने को ललकारा लेकिन जब इन लोगों ने वहां से हटाने का प्रयास नहीं किया बल्कि गाली गलौज करने लगे हमला करने का प्रयास करने लगे तो गुलशन पासी ने छत से देसी तमंचा से लगातार फायरिंग शुरू कर दी दूसरे पक्ष के राहुल यादव के समर्थकों ने भी जवाब में लगातार फायरिंग की गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव गूंज उठा और किसी अनहोनी की आशंका से गांव के लोग भयभीत हो गए भय के चलते लोगों के दरवाजे और खिड़कियां बंद हो गई सवाल उठता है कि देर रात दूसरे के घर पर लाठी डंडे लेकर कई लोगों के साथ पहुंचने के पीछे राहुल यादव की क्या मनसा थी यह गांव में लोगों के बीच दबी जुबान से चर्चा हो रही है आधी रात को लाठी डंडा लेकर दूसरे के घर पहुंचने वाला गैंग धार्मिक अनुष्ठान तो नही करेगा जरूर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से पूरा गैंग वहां पहुंचा था विरोधी से भयभीत गुलशन पासी ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी जिससे उसकी जान बच सकी हालांकि गुलशन पासी का भी आचरण कोई ठीक नहीं है इसके ऊपर भी कई मुकदमे दर्ज हैं और यह इसके पहले जेल जा चुका है जो इस समय जमानत पर जेल से बाहर है इलाके के लोगों ने बताया कि गुलशन पासी भी क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है और लोगों के बीच इसका भी खौफ है मामले में चौकी पुलिस किसी भी घटना से इंकार करती है और वही पुलिस अधिकारी मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की बात ट्विटर एक्स पर कर रहे हैं लेकिन कुछ भी हो चौकी पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं कि दो गैंग के बीच गैंगवार की स्थिति बनी हुई है और चौकी पुलिस मामले में पर्दा डालने का प्रयास कर रही है जिससे कभी भी बड़ी वारदात हो सकती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!