थाना नैनी व एसओजी यमुनानगर जोन की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गौ-तस्करों के गिरोह का अनावरण कर 05 अभियुक्त व 02 अभियुक्ता गिरफ्तार, कब्जे से मांस

15 राशि पड़वा व 11 राशि गोवंश (छोटे बड़े) तथा घटना में प्रयुक्त 01 मैजिक लोडर, 02 स्कूटी व अन्य उपकरण बरामद

थाना नैनी व एसओजी यमुनानगर जोन की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक-06.06.2025 को अभियुक्तगण 1. मो0 आशिफ पुत्र मो0 आदिल निवासी पूराफतेह मोहम्मद थाना नैनी कमि0 प्रयागराज 2. मो0 समीर पुत्र मो0 नईम निवासी ग्राम कोनार थाना फूलपुर प्रयागराज 3. मो0 सालिम पुत्र मो0 फाजिल निवासी 58 पुरा फतेहमोहम्मद थाना नैनी प्रयागराज 4. यासीफ उर्फ हसीब पुत्र सगीर निवासी 59 पुराफतेह मोहम्मद थाना नैनी प्रयागराज 5. मो0 आदिल पुत्र मो0 सादिक निवासी 10/4ए पुराफतेह मोहम्मद थाना नैनी प्रयागराज 6. शबीहा उर्फ शमीमा पत्नी मो0 इब्राहिम 7. अरसला पुत्री मो0 इब्राहिम निवासीगण पुराफतेह मोहम्मद थाना नैनी प्रयागराज को पुरा फतेह मोहम्मद मे पेट्रोल पंप से पहले सुफियान के घर थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से मांस, 15 राशि पड़वा व 11 राशि गोवंश (छोटे बड़े) तथा घटना में प्रयुक्त 01 लोडर व 02 स्कूटी व अन्य उपकरण (लकड़ी का ठीहा, 04 चापड़ लोहे का, 13 चाकू छोटा बड़ा, 01 लोहे की कुल्हाड़ी लोहे की बेत लगी, 01 लोहे की सुम्मी, 23 रस्सी (पगहा) एवं 01 इलेक्ट्रानिक कांटा) बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-267/25 धारा-3/5A/8 उ.प्र.गोवध निवारण अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*पूछताछ का विवरण-*
पूछताछ पर अभियुक्तगण उपरोक्त ने बताया कि हम लोग मैजिक लोडर नं0 UP70GT4951 से गोवंश की तस्करी करते है तथा गोवंश का वध कर स्कूटी से गोमांश बेचने का काम करते है । और इस धंधे में जो मुनाफा होता है, उसे आपस में बराबर-बराबर बांट लेते है । मिले रूपयों का प्रयोग हम अपने भरण पोषण में करते है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1. मो0 आशिफ पुत्र मो0 आदिल निवासी पूराफतेह मोहम्मद थाना नैनी कमि0 प्रयागराज, उम्र करीब 22 वर्ष ।
2. मो0 समीर पुत्र मो0 नईम निवासी ग्राम कोनार थाना फूलपुर प्रयागराज, उम्र करीब 19 वर्ष ।
3. मो0 सालिम पुत्र मो0 फाजिल निवासी 58 पुरा फतेहमोहम्मद थाना नैनी प्रयागराज, उम्र करीब 28 वर्ष ।
4. यासीफ उर्फ हसीब पुत्र सगीर निवासी 59 पुराफतेह मोहम्मद थाना नैनी प्रयागराज, उम्र करीब 35 वर्ष ।
5. मो0 आदिल पुत्र मो0 सादिक निवासी 10/4ए पुराफतेह मोहम्मद थाना नैनी प्रयागराज, उम्र करीब 52 वर्ष ।
6. शबीहा उर्फ शमीमा पत्नी मो0 इब्राहिम निवासी पुराफतेह मोहम्मद थाना नैनी प्रयागराज, उम्र करीब 42 वर्ष ।
7. अरसला पुत्री मो0 इब्राहिम निवासी पुराफतेह मोहम्मद थाना नैनी प्रयागराज, उम्र करीब 19 वर्ष ।

*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-267/25 धारा-3/5ए/8 उ.प्र. गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।

*बरामदगी का विवरण-*
1. 01 क्विटंल 50 किलो मांस (नियमानुसार जमीदोंज) (अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से )
2. 15 राशि जिंदा पड़वा (अभियुक्तगण के कब्जे से)
3. 11 राशि जिंदा गोवंश (अभियुक्तगण के कब्जे से)
4. 01 मैजिक लोडर नं0 UP70GT4951 सीजशुदा (अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से)
5. 01 स्कूटी नं0 UP70GB0973 सीजशुदा (अभियुक्त मो0 समीर उपरोक्त के कब्जे से)
6. 01 स्कूटी नं0 UP70DM9091 सीजशुदा (अभियुक्त मो0 सालिम उपरोक्त के कब्जे से )
7. 01 लकड़ी का ठीहा (अभियुक्तगण के कब्जे से)
8. 04 चापड़ लोहे का (अभियुक्तगण के कब्जे से)
9. 13 छोटा बड़ा चाकू लोहे का (अभियुक्तगण के कब्जे से)
10. 01 लोहे की कुल्हाड़ी लोहे की बेत की (अभियुक्तगण के कब्जे से)
11. 01 लोहे की सुम्मी (अभियुक्तगण के कब्जे से)
12. 01 इलेक्ट्रानिक कांटा (अभियुक्तगण के कब्जे से)
13. 23 रस्सी (पगहा) (अभियुक्तगण के कब्जे से)

Leave a Comment

error: Content is protected !!