भरवारी: नगर स्थित राज्य कर कार्यालय में शुक्रवार को व्यापार मंडल व व्यापारियों से ज्वाइंट कमिश्नर प्रयागराज ने राज्य कर कार्यालय में की बैठक कर रिटर्न, टैक्स से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा हुईl ज्वाइंट कमिश्नर अच्छे लाल विश्वकर्मा ने आयोजित बैठक में व्यापार मंडल भरवारी के पदाधिकारियों को जीएसटी प्रणाली की जानकारी देते हुए किसी भी तरह समस्या से बचने हेतु समय से रिटर्न एवं टैक्स जमा करने की अपील करते हुए कहा कि व्यापारी पंजीयन कराके व्यापार करें और विभाग का सहयोग करें, व्यापारी प्रतिनिधियों ने राज्य कर विभाग द्वारा पेनाल्टी एवं व्यापारिक समस्याओं तथा सचल दल द्वारा उत्पीड़न एवं दिक्कतों से ज्वाइन्ट कमिश्नर प्रयागराज को अवगत कराया,जिस पर उन्होंने दिक्कतें दूर कराने का अश्वासन दियाl बैठक में डिप्टी कमिश्नर कौशांबी राजेश कुमार मौर्य, डिप्टी कमिश्नर प्रयागराज खन्ड 10 अनिल मिश्रा,अ सिस्टेंट कमिश्नर कौशांबी योगेश कुमार बोहरे, सीटीओ कौशांबी ज्ञान प्रकाश, भरवारी नगर के व्यापारी राजेश कुमार अग्रहरि, अखिलेश कौशल, कृष्ण चन्द्र वैश्य सहित अन्य कई व्यापारी उपस्थित रहे l
