व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक सम्पन्न

कौशाम्बी: पुलिस अधीक्षक कार्यालय के दुर्गा भाभी सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक एवं राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के मध्य व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद के विभिन्न बाजारों के व्यापारियों ने प्रतिभाग किया।

राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के यशस्वी जिलाध्यक्ष अरविंद केसरवानी जी एवं प्रांतीय महामंत्री ज्योति जी ने व्यापारियों के साथ छुट पुट घटनाओं को लेकर दर्ज हो रहे SC ST के मुकदमों की रोकथाम की मांग की।

नगर अध्यक्ष नीरज बनारसी ने नगरों में हो रहे वाहन चेकिंग को बंद कर नगर से बाहर चेकिंग कराने की मांग की, उन्होंने कहा कि ऐसा करने से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इससे व्यापार भी प्रभावित होता है।

इस अवसर पर कड़ा प्रतिनिधि अरुण केसरवानी जी , जिला महामंत्री धर्मेंद्र जी , सिराथू अध्यक्ष रमन जी, पश्चिम शरीरा अध्यक्ष जितेंद्र कौशल जी , समसाबाद अध्यक्ष अनुराग कसेरा जी ,जय प्रकाश पांडेय जी, युवा महामंत्री उमाकांत साहू जी, जगदीश गुप्ता जी, उपाध्यक्ष अनिल यादव जी, समेत अनेक गणमान्य व्यापारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!