राजस्व निरीक्षक क्षेत्र-नारा, सिराथू द्वारा अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन ना करने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही करने के दियें निर्देश

कौशाम्बी: जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी के निर्देशानुसार श्री शंकर दयाल सिंह, राजस्व निरीक्षक क्षेत्र-नारा, सिराथू, कौशाम्बी के द्वारा जनहित कार्यों को गम्भीरता से न लिये जाने, अपने कार्यों में लापरवाही बरतने, अपने पदीय दावित्यों का निर्वहन गम्भीरता से न किये जाने एवं अधिकारियों के निर्देशां के बावजूद भी शिकायत संख्या-30088525000184 के माध्यम से गाटा संख्या-1120 भूमिधरी भूमि में पत्थरगडी कराये जाने के निर्देश दियें गये थे। बार-बार निर्देशित करने के बावजूद भी उनके द्वारा निस्तारण की आख्या उपलब्ध नहीं करायी गई। श्री दयाल बिना किसी अवकाश सूचना के दिनांक 02 मई 2025 से कार्यालय में अनुपस्थित चल रहें है। इनके द्वारा माह अप्रैल से धारा-24 के प्रारम्भिक पैमाईश के 55 प्रकरणों में से मातृ 09 प्रकरणां की पैमाईश की गई है। इस सम्बन्ध में इनको कारण बताओ नोटिस भी निर्गत की गई थी, किन्तु फिर भी कार्यालय में ये उपस्थित नहीं हुए। इससे ये स्पष्ट है कि इनके द्वारा जनहित के कार्यों को गम्भीरता से नहीं लिया जा रहा है। इस सम्बन्ध में श्री शंकर दयाल सिंह, राजस्व निरीक्षक क्षेत्र-नारा, सिराथू कौशाम्बी के विरूद्ध अनुशासनिक विभागीय कार्यवाही के लिए तहसीलदार सिराथू को जॉच अधिकारी नामित करते हुए उनके विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!