कौशाम्बी/भरवारी: नगर स्थित वॉर्ड एक आंबेडकर नगर के रेवरी पर के लोगों ने रविवार दोपहर को नवनिर्माणधीन राम वन गमन मार्ग पर पीएनसी कंपनी द्वारा सड़क के बीच में बनाए जा रहे डिवाइडर में बहुत दूर तक कोई कट नहीं दिया जा रहा है,जिससे लोगो को सड़क पार जाने में समस्या का सामना करना पड़ेगा,वही काफी दूर तक लोगो को गलत साइड से जाना पड़ेगा,डिवाइडर में कट किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सुबह प्रयागराज महेवाघाट मार्ग पर चक्का जाम कर दिया,चक्का जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर वापस भेजा l
कोखराज थाना क्षेत्र के वॉर्ड एक आंबेडकर नगर के रेवरी पर के सामने राम वन गमन मार्ग हाइवे है, जहा स्थानीय लोगों ने दोपहर बांस,बल्ली और पत्थर रखकर हाइवे को जाम कर दिया, सड़क में कट बनाने को लेकर लोगों ने चक्का जाम किए जाने से लोगो को आने जाने दिक्कतों का सामना करना पड़ा,हाइवे पर चक्का जाम की सूचना पर पहुंची सिंघिया चौकी प्रभारी अतुल रंजन तिवारी, हेड कांस्टेबल दिलीप सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने उच्च अधिकारियों तक बात पहुंचाने के आश्वासन दे जाम कर रहे लोगो को समझा कर वापस घर भेज कर यातायात सामान्य किया l
कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा के पास राम वन गमन मार्ग का निर्माण हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि मार्ग में बनाए जा रहे डिवाइडर में कोई कट नहीं दिया जा रहा है। इससे ग्रामीणों को अपने गांव सहित आसपास के गांवों में आने-जाने में कठिनाई होगी। इस बाबत हाईवे बना रहे लोगों से बात की गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। इससे नाराज ग्रामीणों ने रविवार को बिजली का पोल, बांस-बल्ली और पत्थर रखकर हाईवे को जाम कर दिया। हाईवे पर दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई। लगभग पांच किलोमीटर तक जाम लग गया। लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण में लगी कार्यदायी संस्था के कर्मचारी मानक की अनदेखी कर हाईवे पर डिवाइडर बना रहे है। इनके द्वारा कई किलोमीटर तक डिवाइडर में कोई कट नहीं दिया जा रहा है। इससे ग्रामीणों को आसपास के गांवों सहित खेती-किसानी के लिए एक खेत से दूसरे खेतों में जाने के दौरान सड़क पार करने में कठिनाई होगी। ग्रामीणों ने डिवाइडर के बीच-बीच में कुछ जगहों पर कट बनाकर खाली रास्ता देने की मांग की। हाईवे पर आवागमन बाधित होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उच्चाधिकारियों तक बात पहुंचाने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। ग्रामीणों का कहना था कि सोमवार को वह इस मामले में डीएम से मिलकर अपनी समस्याएं बताएंगे।