प्रयागराज : जनपद में केपी ग्राउण्ड में फनलैंड न्यूयॉर्क प्रदर्शनी एवं मेला का महापौर गणेश केशरवानी ने फीता काटकर किया शुभारम्भ। महापौर ने मेले का भ्रमण कर आनंद लिया। मेले में दूरदराज से आए लोगों ने मेले का उठा रहे लुफ्त। मेले में अलग-अलग के सेल्फी प्वाइंट बना हुआ है। मेले में कई प्रकार के झूले बड़े व छोटे लगे हुए है। पिकनिक स्पॉट के माध्यम से लोगों ने शिमला थीम, न्यूयार्क पिकनिक स्पॉट पर फोटोज खींचकर उठा रहे लुफ्त। दूरदराज से आए लोगों ने मेले का ले रहे आनंद। मेला प्रबंधक आशीष साहू ने बताया कि यह मेला 40 दिनों तक चलेगा। मेले में खाने पीने से लेकर, अलग-अलग के प्रदर्शनी लगे हुए लोग मेला का आनंद ले रहे है। उन्होंने बताया कि मेला खुलने का समय शाम 05 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक है। मेला का शुभारम्भ महापौर गणेश केशरवानी के कर कमलों द्वारा फीता काटकर शुभारंभ हो चुका है।
