गजब! अब रेलवे फाटक क्रासिंग पर धूप नहीं हमेशा रहेगी छाया, प्रयागराज की ये व्यवस्था भरवारी में शुरू, बाइक सवार करेंगे मौज

भरवारी: इस समय भीषण गर्मी से बचने के लिए नगर प्रशासन ने भरवारी कस्बे के रेलवे फाटक क्रासिंग पर दोनों तरफ़ बास से छावनी बना कर उसमें हरे रंग के पर्दे लगाना शुरू हो गया,जहां तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है,ऐसे में इससे कार और बाइक चालकों को धूप से काफी राहत मिलेगी l इस समय गर्मी के मौसम में तेज़ धूप में लोगों को लू लगने का खतरा भी बढ़ जाता है,यही वजह है,कि दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग के भरवारी रेलवे क्रासिंग पर फाटक बंद होने की वजह से कार और बाइक सवारों को काफी धूप का सामना करना पड़ता है, ऐसे में अभी लगभग 44 डिग्री सेल्सियस तक जनपद का तापमान पहुंच चुका है,इसे देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी की ओर से शहर के लोगों के लिए धूप से बचने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है ।

 

दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर ट्रेन गुजरने के दौरान रेलवे फाटक बंद होने के चलते धूप में खड़े होकर इंतजार करने वाले लोगों के लिए बेहतरीन प्रयास किया गया है, रेलवे फाटक पर पेड़ तो नहीं हैं,लेकिन ग्रीन कलर का एक सेड लगाकर धूप से बचने की कोशिश की गई है, इसके पहले इस तरह की व्यवस्था प्रयागराज में की गई थी,जो सफल रही थी, उसी के आधार पर भरवारी में भी यह पहल की जा रही है l ऐसे में बांस बल्ली के सहारे सबसे पहले रेलवे क्रासिंग फाटक से इसकी शुरुआत की गई है ।

राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के युवा जिला अध्यक्ष गौरव केसरवानी उर्फ मोनू, नगर अध्यक्ष नीरज बनारसी, नगर प्रभारी शिवम केसरी बताते हैं,कि इस भीषण गर्मी से बचना काफी मुश्किल होता है ‌। वहीं, दोपहर में निकालने के लिए हिम्मत जुटानी पड़ती है, लेकिन काम है तो जाना ही पड़ेगा । इसे देखते हुए नगर प्रशासन की ओर से इस तरह की जो व्यवस्था की जा रही है,यह काबिले तारीफ है । इससे पूरी तरह से तो नहीं, लेकिन कुछ तो राहत अवश्य मिलती है,जहां धूप के दौरान रेलवे फाटक क्रासिंग पर खड़े होकर इंतजार करना बहुत कठिन काम था,वही अब आराम हो गया है । अधिशासी अधिकारी रामसिंह व अध्यक्ष कविता पासी को व्यापार मंडल की 17 मई को आयोजित बैठक में मांग की गई थी, जिसको संज्ञान लेते हुए नगर प्रशासन ने भरवारी रेलवे क्रासिंग फाटक पर राहगीरों को धूप से बचाव के लिए बांस बल्ली के सहारे हरे रंग के पर्दे लगना शुरू हो गया, अब राहगीरों को इस भीषण गर्मी में राहत मिलेगी ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!