कान्हा गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंची अध्यक्ष कविता पासी, कर्मियों दिए निर्देश
भरवारी: नगर क्षेत्र के वॉर्ड 19 धर्मराज नगर के पल्हना में स्थित कान्हा गौशाला में शनिवार को दोपहर नगर अध्यक्ष कविता पासी आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंची, जहां उन्हें व्यवस्थाएं ठीक दिखी l
कान्हा गौशाला निरीक्षण में अध्यक्ष कविता पासी ने औचक निरीक्षण किया जिसमें गौ वंश के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु किए जा रहें कार्यों एवं हरे चारे-पानी की व्यवस्था, पशुओं के फिटनेस रजिस्टर तथा अन्य व्यवस्थाओं में सकारात्मक सुधार लाने हेतु कर्मियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। सबसे पहले को गोवंशों के लिए बनी पानी टंकी को हमेशा साफ़ रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के गौ वंश के लिए चारा, स्वास्थ्य व गर्मी में पर्याप्त मात्रा में पशुओं को पानी पिलाने के लिए निर्देश दिया। इस दौरान पशु चिकित्साधिकारी डॉ दीप शिखा, पशु धन प्रसार अधिकारी अजय सिंह, लल्लू प्रसाद सहित कान्हा गौशाला कर्मी मौजूद रहे l