कुआं से पानी भरने के दौरान कुएं में गिरी वृद्ध महिला मौत

*हर्रायपुर कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बड़ा गांव के कुएं में पानी भरने के दौरान शुक्रवार की भोर में एक बृद्ध महिला की कुएं में गिरने से मौत हो गयी है जानकारी मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे हैं कोहराम मच गया है मामले की सूचना पुलिस को दी गई मौके में पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से महिला को कुएं से बाहर निकाला और उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक संदीपन घर थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी गुड्डी देवी उम्र 65 वर्ष पत्नी बिंदेश्वरी प्रसाद शुक्रवार की भोर में 4:00 बजे कुआं से पानी भरने गई थी पैर फिसल जाने से महिला कुएं में गिर गयी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई महिला के घर न पहुंचने पर मौके पर जब परिवार के लोग पहुंचे तो देखा कि महिला कुएं के अंदर गिरी है परिवार के लोगों ने हो हल्ला मचाया मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई मामले की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर थाना चौकी पुलिस पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से महिला को कुएं से बाहर निकला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है महिला की मौत के बाद घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!