थाना महेवाघाट पुलिस को बड़ी सफलता, चोरी के मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार

कौशाम्बी । पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान के तहत महेवाघाट थाना क्षेत्र में तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से चोरी गए एक पीली धातु का लॉकेट मय माला और कुल 1320 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक गौरव द्विवेदी मय टीम के साथ वांछित अभियुक्तों की तलाश में क्षेत्र में निकले हुए थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना पश्चिम शरीरा क्षेत्र के
जजौली-पिलिया मोड़ के पास से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
*👉🏿गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान*👇
1. मंजू देवी पत्नी राजेश, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम फैजुपुर, थाना पश्चिम शरीरा, जनपद कौशाम्बी
2. विमला देवी पत्नी शिवा उर्फ शिवबाबू, उम्र 40 वर्ष, निवासी बैशकाठी, थाना करारी, जनपद कौशाम्बी
3. शिवा उर्फ शिवबाबू पुत्र ओंकार, उम्र 45 वर्ष, निवासी बैशकाठी, थाना करारी, जनपद कौशाम्बी
*👉🏿बरामदगी का विवरण*👇
👉🏿मंजू देवी के पास से 320 रुपये नकद
👉🏿शिवा उर्फ शिवबाबू के पास से 1000 रुपये नकद तथा एक पीली धातु की माला सहित लॉकेट
गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना महेवाघाट में पूर्व से ही मु.अ.सं. 81/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस में मुकदमा दर्ज है। बरामद सामग्री के आधार पर तीनों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए टीम को भविष्य में भी इसी तरह तत्परता से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया है। यह सफलता जनपद में अपराध पर नियंत्रण की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!