सोशल मीडिया पर शादी समारोह में अवैध तमंचे से फायरिंग करने का वीडियो वायरल हो रहा था
चरवा/पिपरी.: चरवा थाना अंतर्गत सैय्यद सरावा ग्राम में एक शादी समारोह में अवैध तमंचे से फायरिंग हुई थी जिस पर चौकी इंचार्ज सैय्यद सरावा ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।रविवार को सोशल मीडिया पर शादी समारोह में अवैध तमंचे से फायरिंग करने का वीडियो वायरल हो रहा था, जिसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार द्वारा थाना प्रभारी चरवा को वीडियो की जांच कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। प्रकरण में थाना चरवा पुलिस उ०नि० विपलेश सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना पर वायरल वीडियो से संबन्धित अभियुक्त नन्हा पाल उर्फ धीरेन्द्र पाल पुत्र शिवराम पाल निवासी सैय्यद सरावां थाना चरवा जनपद कौशाम्बी को सैय्यद सरावां से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 102/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया।