चायल/कौशांबी.: थाना संदीपन घाट पुलिस ने 06 जुआरियों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है।
जपनद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना संदीपनघाट पुलिस उ०नि० अभिषेक यादव मय हमराह पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना पर 06 अभियुक्तों 1. आनन्द अग्रवाल पुत्र दिनेश चन्द्र अग्रवाल निवासी बरही थाना बरही जनपद कटनी मध्यप्रदेश हाल पता केशरवानी ढाबा थाना संदीपनघाट जनपद कौशाम्बी 2. जालिम सिंह पुत्र रामनाथ 3. अमर सिंह पुत्र रामसुरेमन यादव 4. शत्रुरोहन पुत्र रामनिहोर पाल 5. करमेन्द्र त्रिपाठी पुत्र रामकृष्ण त्रिपाठी निवासीगण गौसपुर थाना संदीपनघाट जनपद कौशाम्बी 6. संदीप कुमार पुत्र रामहित गौतम निवासी हुसैनमई थाना संदीपनघाट जनपद कौशाम्बी को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ 4190 रुपये व जामातलाशी 1230 रुपये व 52 अदद तास के पत्ते बरामद हुआ । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 106/25 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया।