कोखराज कौशाम्बी जुम्मे की नमाज को लेकर सिराथू तहसील क्षेत्र के राला व चाकवन चौराहे में कोखराज थानेदार ने पुलिस फोर्स के साथ सुरक्षा ब्यवस्था का जायजा लिया और और मस्जिद में नमाज पढ़ने वाले लोगों से कहा कि देश में चल रहे युद्ध को देखते हुए सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ रहे कोई भी हिंसा न हो इसका ख्याल रखें सैकडों नमाजियों ने पुलिस सुरक्षा में जुमे की नमाज अदा किया और अपने मुल्क देश की हिफाजत व अमन चैन के लिए अल्ला ईश्वर से दुआ किया युद्ध के मद्देनजर एसओ कोखराज ने कोखराज क्षेत्र के मस्जिदों में जा कर सुरक्ष का जायजा लिया और मस्जिद के इमाम से उनका हाल चाल जाना क्षेत्र भृमण कर एसओ शांतिपूर्ण ब्यवस्था का जायजा लेते रहे उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या होने पर तुरंत थाना प्रभारी को अवगत कराए और सुरक्षा का जायजा में लगे पुलिस कर्मियों से कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही नही हो मौके पर एसओ कोखराज चन्द्र भूषण मौर्य,सन्तोष कुमार,मोहित यादव,अंकित,आदि पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रही
