चार शातिर चोरों को मांडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी किए गए सोने चांदी के आभूषण सहित नकदी बरामद

एसीपी रवि कुमार गुप्ता के निर्देशों का पालन करते हुए मांडा पुलिस ने चारों शातिरों को गिरफ्तार कर पूर्व में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया

प्रयागराज: माण्डा पुलिस टीम ने शुक्रवार को जरिए मुखबिर की सटीक सूचना पर पूर्व में घटित वारदात की घटना का अनावरण करते हुए घटना से सम्बन्धित 04 शातिर चोर 1.नीरज मिश्रा पुत्र स्व0 जीत नारायण मिश्रा 2.बबलेश मिश्रा पुत्र स्व0 बेचन मिश्रा 3.पंचम लाल उर्फ विजय पुत्र रामकरण उर्फ भोला समस्त निवासीगण ग्राम तिसेनतुलापुर थाना माण्डा प्रयागराज 4.जय उर्फ अजय उर्फ विजय उर्फ छोटू पुत्र श्रीनाथ निवासी सरायकला (अछोला) थाना माण्डा प्रयागराज को चोरी किये गये माल 05 चूड़ी, 01 पैंडिल, 11 कान के झुमके, 02 हार, 01 नथ, 16 अंगूठी, 02 चेन, 02 लॉकेट, 01 सलाई (सभी पीली धातु के) तथा 01 नारियल कवर, 02 पान, 06 सुपारी, 19 बीछिया, 02 करधन, 12 पायल, 05 सिक्के, 01 सरौता, 01 कमर पेटी, 01 चम्मच, 03 बच्चों के पायल (सभी सफेद धातु के), 11500/- रूपये नगद व चोरी की घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल क्रमश: 1. रजि0सं0-UP70ES022 हीरो एचएफ डीलक्स 2. रजि0सं0-UP70EC2387 पैशन प्रो के साथ दशमिहवा मैदान, मस्तान शाह बाबा लालगंज रोड थाना क्षेत्र माण्डा से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा-317(2) बीएनएस की बढोत्तरी  करते हुए सभी शातिर चोरों का चालान कर दिया गया।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!