कौशाम्बी: गृह मंत्रालय के निर्देशानुषार जनपद के मेडिकल कालेज मे आमजनमानस को सायरन बजाकर मॉक ड्रिल के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया

कौशाम्बी: शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 07.05.2025 को श्री मधुशूदन हुल्गी जिलाधिकारी कौशाम्बी एवं राजेश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के नेतृत्व में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय कादीपुर मंझनपुर कौशाम्बी में किसी भी आपात स्थित से बचाव व राहत कार्य के लिए आमजनमानस को सायरन बजाकर मॉक ड्रिल के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया।

मॉक ड्रिल के द्वारा जनपद के फायर सर्विस, यूपी-112, स्थानीय पुलिस के कर्मियों एवं रिटायर्ड फौजियों के द्वारा आग एवं विस्फोटक से बचाव करने के तरीके एवं घायलों को प्राथमिक उपचार देने एवं अन्य राहत कार्यों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर श्रीमान जिलाधिकारी कौशाम्बी और अपर जिलाधिकारी कौशाम्बी, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, स्थानीय पुलिस कर्मी, फायर सर्विस के जवान, भूतपूर्व सैनिक, मेडिकल स्टाफ/छात्र एवं मीडिया कर्मियों समेत आमजनमानस के लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!