जिलाधिकारी ने श्री सच्चिदानंद यादव को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उज्ज्वल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना की|
जनपद कौशाम्बी में जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर तैनात श्री सच्चिदानंद यादव अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के पश्चात 30 अप्रैल 2025 को सेवानिवृत्त हुए। श्री सच्चिदानंद ने कुशलतापूर्वक शासकीय कार्यों को सम्पादित किया।
जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी ने अपने कार्यालय कक्ष में जिला विद्यालय निरीक्षक को अंगवस्त्र भेंट कर एवं स्मृति देकर विदाई किया तथा उज्ज्वल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
अपर जिलाधिकारी श्री प्रबुद्ध सिंह ने भी जिला विद्यालय निरीक्षक को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर विदाई किया ।
आपको बता दें किं जब तक शासन स्तर से कोई नियमित तैनाती नही होती तब तक नीरज केशरी प्रधानाचार्य पं दीन दयाल उपाध्याय राजकीय माडल इण्टर कालेज केसारी कौशाम्बी को जिला विद्यालय निरीक्षक के पद अतिरिक्त प्राभार के रुप में नियुक्ति प्रदान की गयी हैं।
नीरज केशरी को जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक के पदभार मिलने के बाद उनके परिवार जन सहित शुभचिंतकों ने बधाई प्रेषित करते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना की।