चौरी चौरा एक्सप्रेस गोरखपुर से कानपुर 3मई व कानपुर से गोरखपुर जाने वाली 4मई तक रद्द रहेगी l
भरवारी/कौशाम्बी: गोरखपुर जंक्शन से गोरखपुर कैंट तक तीसरी लाइन का निर्माण होने के कारण कई ट्रेनों का संचालन अप्रैल के अंतिम सप्ताह से लेकर मई के पहले हफ्ते तक बंद रहेगा। इनमें जिले के भरवारी और सिराथू स्टेशन पर ठहरने वाली चौरीचौरा एक्सप्रेस भी शामिल है। इस ट्रेन का संचालन 26 अप्रैल से चार मई तक के लिए प्रभावित रहेगा। सुबह-शाम की इस ट्रेन का संचालन बंद होने से रेल यात्रियों को कानपुर-प्रयागराज आवागमन करने में परेशानी होगी।
चौरी चौरा एक्सप्रेस से कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी व गोरखपुर जंक्शन आने जाने के लिए यात्रियों व व्यापारियों की पसंद की ट्रेन थी, व्यापार के संबंध में भरवारी व सिराथू कस्बे कानपुर आने जाने के लिए यह ट्रेन सुबह 9 बजे भरवारी रेलवे स्टेशन तो 9.18 बजे सिराथू रेलवे स्टेट पहुंचती है वही वापस आने के लिए रात 7.08 बजे सिराथू रेलवे स्टेशन तो 7.28 बजे भरवारी रेलवे स्टेशन पहुंचती है, जहां यात्रियों के समय की बचत होती थी वही यात्री समय से अपने गंतव्य तक पहुंच जाते थे l चौरी चौरा एक्सप्रेस ट्रेन के आठ दिन रद्द रहने की स्थिति में सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन ही कानपुर जाने के लिए एकमात्र भरवारी व सिराथू रेलवे स्टेशन के यात्रियों के लिए ट्रेन है l दैनिक यात्री अभिषेक, मनीष, राजा आदि का कहना है कि चौरी चौरा एक्सप्रेस से जहां कानपुर व प्रयागराज समय से पहुंचते थे वही वापस लौटने में भी ठीक थी l
गोरखपुर रूट पर चलने वाली आठ जोड़ी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। चौरीचौरा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द रहेंगी जबकि कुछ का रूट बदला जाएगा। यात्रियों को सलाह है कि ट्रेन में सफर करने से पहले अपडेट जानकारी जरूर लें। तीसरी लाइन निर्माण के लिए 12 अप्रैल से तीन मई तक ब्लाक लिया जाएगा। डोमिनगढ़- गोरखपुर जं.-गोरखपुर कैंट के बीच तीसरी लाइन निर्माण के लिए 12 अप्रैल से तीन मई तक ब्लाक लिया जाएगा जिसके चलते चौरीचौरा एक्सप्रेस सहित गोरखपुर रूट पर संचालित आठ जोड़ी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। 26 अप्रैल से तीन मई तक गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरीचौरा एक्सप्रेस और 27 अप्रैल से 4 मई तक कानपुर अनवरगंज- गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी l
इस संबंध में अमित कुमार सिंह जनसंपर्क अधिकारी उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल ने बताया कि गोरखपुर जंक्शन से गोरखपुर कैंट तक तीसरी रेलवे लाइन के निर्माण के चलते कई ट्रेनों का संचालन रद्द व रूट बदला गया है, रेलवे यात्रियों की सुविधाएं को लेकर हमेशा तत्पर्य रहा है l