देवरानी जेठानी की चिता देखकर सभी के आंखों में आ गए आशु
भरवारी/ कौशाम्बी: नगर पालिका परिषद भरवारी के वॉर्ड छह बालाजी नगर के टीकरडीह में सोमवार की सुबह तालाब में मिट्टी का टीला ढहने से नौ लोग मलवे में दब गए। हादसा तालाब से घर की पुताई के लिए मिट्टी खोदते समय हुआ। घटना में देवरानी-जेठानी समेत पांच महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वही सोमवार को तीन मृतक उमा, खुशी व कछरही का दाहसंस्कार हो गया था लेकिन दो अन्य मृतक महिलाओं के पति भट्ठा मजदूर अवधेश सरोज की पत्नी ममता (35) अपनी देवरानी लालती देवी (35) पत्नी राजेश कुमार हाथरस व अलीगढ़ से सोमवार की रात दस बजे घर पहुंचे और मंगलवार की सुबह दोनों देवरानी जेठानी का दाहसंस्कार संदीपन गंगा घाट में हो सका l
टूटा ग़मो का पहाड़, बच्चों के सर से उठा मां, चाची व बड़ी मां का साया, कैसी होगी बच्चों की परवरिश
सुनीता और ललिता की मौत ने तो सभी को झकझोर दिया। दरअसल, इनके बच्चों के सिर से मां का साया छिन गया। सभी पांच परिवारों पर गमों का पहाड़ टूटा है l हादसे में मौत का शिकार ललिता और सुनीता देवरानी-जेठानी हैं। ललिता के पति अवधेश सरोज और सुनीता के पति राजेश ईंट-भट्ठे में मजदूरी करते हैं। अवधेश हाथरस और राजेश अलीगढ़ स्थित भट्ठे में झोंकाई का काम करने गया था। घर में अवधेश की पत्नी 11 वर्षीय बेटे सोम, बेटी शालिनी, सुषमा व सुमित समेत चार बच्चों के साथ रहती थीं। इसी तरह से राजेश की पत्नी भी पांच वर्षीय बेटे हिमांशु, बेटी हिमांशी व प्रियांशु समेत तीन बच्चों के साथ रह रही थीं। हादसे में दोनों महिलाओं की मौत से बच्चे बिना मां, चाची व बड़ी मां के हो गए। घटना के बाद से बच्चे बिलख रहे हैं। उधर, पत्नियों के मौत से दोनों भाई स्तब्ध है l पत्नियों की मौत का शोक मनाए, बच्चों की परवरिश अब कैसे होगी, बच्चो को खाना बनाकर कौन खिलाएगा, कौन घर की देखभाल करेगा यही सब सोच कर दोनों भाइयों के आंखों से अनायास आशु गिरे जो रहे हैं l
पीड़ित परिवारों के खाते में मंगलवार शाम तक नहीं पहुंचे पांच-पांच लाख, बस्ती में दूसरे दिन भी नहीं जला चूल्हा l
टिकरडीह स्थित पिपरहाई तालाब की मिट्टी की खुदाई करते समय टीला ढहने से पांच महिलाओं की मौत हो गई। वहीं, चार घायलों का मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है। मृख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी वही घायलों को बेहतर इलाज के साथ ही राहत राशि मुहैया कराने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन चौबीस घंटे बीतने के बाद भी अभी तक ख़बर लिखे जाने तक पीड़ितों के खातों में नहीं पहुंची सहायता राशि l वही मोहल्ले में आज भी किसी के यहां नहीं जला चूल्हा l
अंतिम संस्कार में पहुंचे जनप्रतिनिधि दी सांत्वना
टिकरडीह हादसे में जान गवाने वाली देवरानी जेठानी के अंतिम यात्रा में मंगलवार को संदीपन गंगा घाट में दाहसंस्कार में नगर अध्यक्ष कविता पासी, मंझनपुर नगर अध्यक्ष वीरेंद्र फौजी, सिराथू ब्लाक प्रमुख लवकुश मौर्य, आशीष पासी,ओमप्रकाश पासी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे और अवधेश व राजेश को ढाढस बधाया व हर संभव मदद सरकार से दिलाने की बात कही, किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी, हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी l