कब्जे से 02 अवैध देशी बम, 03 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल बरामद
प्रयागराज: आज दिनांक-29.04.2025 को एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल यमुनानगर जोन व थाना शंकरगढ़ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत नारीबारी में बम फेंकने की घटना का सफल अनावरण करते हुए थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-044/2025 धारा-109/288 बीएनएस से संबंधित 04 अभियुक्तों 1. वंश गौतम पुत्र नरेन्द्र गौतम निवासी उमरपुर नीवा थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज 2. नीरज भारतीया पुत्र कल्लन भारतीया निवासी ग्राम उमरपुर नीवा थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज 3. आशीष कुमार जायसवाल पुत्र दिलीप कुमार जायसवाल निवासी वार्ड नं0 10 चाकघाट थाना चाकघाट जनपद रीवा म0प्र0 4. भोला केसरवानी पुत्र भैयालाल केसरवानी निवासी वार्ड नं0 11 चाकघाट थाना चाकघाट जनपद रीवा म0प्र0 को मुखबिर की सूचना पर भारतनगर तालाब से लगी सड़क के पास थाना क्षेत्र शंकरगढ़ से गिरफ्तार कर कब्जे से 02 अवैध देशी बम, 03 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल बरामद किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
अवगत कराना है कि दिनांक-14.04.2025 को वादी सौरभ केशरवानी पुत्र स्व0 देवदास निवासी वार्ड नं0 4 चाकघाट थाना चाकघाट जनपद रीवा म0प्र0 द्वारा तहरीर दी गई कि दो अज्ञात मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की नियत से वादी के भाई रवी केशरवानी के ऊपर दिनांक-13.04.2025 को समय 21.00 बजे बम फेका गया, जिससे वादी के भाई रवी केशरवानी व उसके चालक वेद को गम्भीर चोट आ गयी थी । उक्त प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल थाना शंकरगढ़ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया । गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों के अथक प्रयास तथा अन्य तकनीकी व भौतिक संसाधनों की मदद से आज दिनांक-29.04.2025 को मुखबिर की सूचना पर 04 अभियुक्तों को एस0ओ0जी0 यमुनानगर जोन व थाना शंकरगढ़ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र शंकरगढ़ से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों उपरोक्त के कब्जे से 02 अवैध देशी बम, 03 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी व साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा-61(2)/317(2)/53 बीएनएस व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 की बढ़ोत्तरी की गयी।
उल्लेखनीय है कि मुकदमा उपरोक्त में 02 वांछित अभियुक्तो 1.सोनू पुत्र इंदल निवासी भवंदर धरा थाना बारा जनपद प्रयागराज 2.अमित भारतीया पुत्र राजेश भारतीया निवासी भोला का पुरा प्रीतम नगर थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज का नाम प्रकाश में आया है । जिनकी गिरफ्तारी हेतु तलाश की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण-
पूछताछ पर अभियुक्त भोला केसरवानी उपरोक्त द्वारा बताया गया कि घायल/पीडित रवी केसरवानी मेरा पड़ोसी है । पूर्व मे जमीन के कब्जेदारी के लिये कई बार हम लोगों के बीच विवाद हुआ था, जिसमे रवी जमीनों की कीमत बढ़ाकर अपने कब्जे मे कर लेता था और इसी बात को लेकर आये दिन मुझे अपमानित किया करता था । इसी बात से नाराज होकर मैने योजनाबध्द तरीके से अपने साथियों 1. वंश गौतम पुत्र नरेन्द्र गौतम निवासी उमरपुर नीवा थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज 2. नीरज भारतीया पुत्र कल्लन भारतीया निवासी ग्राम उमरपुर नीवा थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज 3. आशीष कुमार जायसवाल पुत्र दिलीप कुमार जायसवाल निवासी वार्ड नं0 10 चाकघाट थाना चाकघाट जनपद रीवा म0प्र0 4. अमित भारतीया पुत्र राजेश भारतीया निवासी भोला का पुरा प्रीतम नगर थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज 5. सोनू पुत्र इंदल निवासी भवंदर धरा थाना बारा जनपद प्रयागराज के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
- वंश गौतम पुत्र नरेन्द्र गौतम निवासी उमरपुर नीवा थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज, उम्र 19 वर्ष ।
- नीरज भारतीया पुत्र कल्लन भारतीया निवासी ग्राम उमरपुर नीवा थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज, उम्र 20 वर्ष ।
- आशीष कुमार जायसवाल पुत्र दिलीप कुमार जायसवाल निवासी वार्ड नं0 10 चाकघाट थाना चाकघाट जनपद रीवा म0प्र0, उम्र 28 वर्ष ।
- भोला केसरवानी पुत्र भैयालाल केसरवानी निवासी वार्ड नं0 11 चाकघाट थाना चाकघाट जनपद रीवा म0प्र0, उम्र 35 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण-
- 02 अवैध देशी बम
- 03 मोबाइल फोन
- घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल
संबंधित अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0-044/2025 धारा-109/288/61(2)/317(2)/53 बीएनएस व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 थाना शंकरगढ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त वंश गौतम उपरोक्त
मु0अ0सं0-260/2023 धारा-392/411 भा0द0वि0 थाना जार्जटाउन कमिश्नरेट प्रयागराज ।
अभियुक्त नीरज भारतीया उपरोक्त
1.मु0अ0सं0-260/2023 धारा-392/411 भा0द0वि0 थाना जार्जटाउन कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.मु0अ0सं0-342/2022 धारा-304/323/504 भा0द0वि0 थाना माण्डा कमिश्नरेट प्रयागराज ।