उ०प्र० पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने एडीएम अरुण कुमार गोंड को दिया प्रशस्ति पत्र, डीएम ने सौंपा

 

अपर जिलाधिकारी को बोर्ड द्वारा दिये गये प्रशस्ति पत्र को जिलाधिकारी ने सौंपा

60,244 पदों पर चयन के लिए भर्ती परीक्षा को पूर्ण शुचिता एवं दक्षता के साथ सपन्न कराये जाने पर मिला प्रशस्ति पत्र

कौशांबी : उ०प्र० पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, इस भर्ती परीक्षा को पूर्ण शुचिता एवं दक्षता के साथ सपन्न कराने में अपर जिलाधिकारी द्वारा प्रदर्शित की गई सत्यनिष्ठा, दक्षता एवं कर्तव्यपरायणता की भूरि-भूरि सराहना करता है तथा आपको धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आपके उज्ज्वल भविष्य की कॉमना भी करता है।आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023 के माध्यम से 60,244 पदों पर चयन के लिए 23 अगस्त, 2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 13 मार्च 2025 को चयन परिणाम की घोषणा तक सपन्न हुई चयन प्रक्रिया जिसमें लगभग 48 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, उ०प्र0 शासन एवं पुलिस विभाग के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होने के साथ ही एक बहुत बढ़ी चुनौती भी थी। इसके विभिन्न स्तरों यथा लिखित परीक्षा, अभिलेखों का सत्यापन एवं शारीरिक मानक परीक्षण तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा में हर प्रक्रम की चुनौतियाँ भिन्न-भिन्न थी। लिखित परीक्षा में केन्द्रों का चयन प्रक्रिया की गोपनीयता व शुचितापूर्ण तरीके से परीक्षा संचालन महत्वपूर्ण था, जबकि अभिलेखों की संवीक्षा व शारीरिक मानक परीक्षण एक जटिल और समयसाध्य प्रक्रिया थी, वहीं शारीरिक दक्षता परीक्षा के रूप में एक अत्यन्त संवेदनशील चुनौती विद्यमान थी। इन स्थितियों से निपटने के लिए हर स्तर पर अत्यन्त परिश्रम्, लगन एवं समर्पण के भाव से कार्य किया जाना अपेक्षित था। मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं होता कि इस कठिन चुनौतियों को स्वीकार करते हुए उ०प्र० की प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था ने पूर्ण व्यवसायिक कुशलता एवं दक्षता का परिचय देते हुए इसे अतिम सोपान तक पहुँचाया है।अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड द्वारा इस परीक्षा के विभिन्न स्तरों पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मियों को दिए गए उच्च कोटि के प्रशिक्षण एवं प्रभावी नेतृत्व के कारण ही प्रत्येक स्तर पर भर्ती बोर्ड के निर्देशों व विभिन्न मानक प्रक्रियाओं का अक्षरशः पालन कर संपूर्ण प्रक्रिया सुचारू एवं शुचितापूर्ण ढंग से सपन्न की जा सकी है। भर्ती की संपूर्ण प्रक्रिया एवं परिचालन में अपनायी गई कार्य प्रणाली की सराहना प्रदेश ही नहीं “पूरे देश के स्तर पर हुई है। आप सबके सहयोग से सम्पन्न हुई इस परीक्षा ने भर्ती के क्षेत्र में नये प्रतिमान स्थापित किये हैं तथा देश-प्रदेश में इसे एक उदाहरण के रूप में स्वीकार किया जा रहा है। यह समस्त सफलताएं आपके सक्रिय सहयोग, परिश्रम एवं निष्ठापूर्वक किये गये कर्तव्य निर्वहन के बिना कतई सम्भव नहीं थी, इसके लिये आप सभी सराहना के पात्र है। इस प्रक्रिया में यद्यपि सभी का सहयोग रहा है, किन्तु विशेष रूप से हमारे प्रशासनिक/पुलिस/चिकित्सा/कोषागार तथा शिक्षा विभाग के अधिकारीगण विभिन्न चरणों में निर्धारित अपने दायित्वों के अनुपालन में पूरी निष्ठा, लगन, सर्म्पूण व अथक परिश्रम के साथ पूरी परीक्षा प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने में निस्तर संबद्ध रहे है। इन अधिकारियों के योगदान की बोर्ड द्वारा विशेष सराहना की जाती है। उ०प्र० पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, इस भर्ती परीक्षा को पूर्ण शुचिता एवं दक्षता के साथ सपन्न कराने में अपर जिलाधिकारी द्वारा प्रदर्शित की गई सत्यनिष्ठा, दक्षता एवं कर्तव्यपरायणता की भूरि-भूरि सराहना करता है तथा आपको धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आपके उज्ज्वल भविष्य की कॉमना भी करता है, के सम्बन्ध में दिये गये प्रशस्ति पत्र को जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय कक्ष में अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड को सौंपा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!