*महेवाघाट कौशाम्बी* प्रतापगढ़ जनपद के आम मऊ ककरहा निवासी मोहम्मद तनवीर पुत्र शब्बीर पर महेवा घाट थाने में लूट की धारा 394 के तहत मुकदमा अपराध संख्या 114 सन 2023 पंजीकृत हुआ था इस मुकदमे में अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस कर रही थी लेकिन अभियुक्त फरार हो गया था अभियुक्त की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक कौशांबी ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था महेवा घाट थानेदार ने एसटीएफ उप निरीक्षक अतुल चतुर्वेदी और प्रदीप सिंह के सहयोग से इनामियां अभियुक्त को सवेरा होटल कुर्ला मुंबई पश्चिम से गिरफ्तार कर कौशांबी ले आई है और अदालत में पेश किया है गिरफ्तार इनामियां अभियुक्त के ऊपर हत्या डकैती लूट प्राण जातक हमले सहित एक दर्जन से अधिक मुकदमे प्रतापगढ़ जनपद के थाने मुंबई के थाने और कौशांबी के थानों में दर्ज है।
