प्रदेश में नही रहा कानून का राज, बड़े पैमाने पर अन्याय और अत्याचार हो रहा – इन्द्रजीत सरोज

प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ राजनीतिज्ञ और राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज वर्तमान में मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्य हैं । कानून व्यवस्था पर इंद्र सरोज ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज खत्म हो गया है बड़े पैमाने पर अन्याय और अत्याचार हो रहा है रामजीलाल सुमन मामले पर करणी सेना के लोगों ने खुलेआम नंगी तलवार लेकर वहां पर जाने का काम किया यहां तक की लाठी डंडे और सोलह लेकर पहुंचे लेकिन उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई करणी सेवा के लोगों ने खुलेआम गालियां दी अखिलेश यादव को भी गोली मारने की बात कही इससे साफ जाहिर होता है की उत्तर प्रदेश में कानून का राज खत्म हो चुका है।

करछना थाना क्षेत्र में एक दलित युवक को जिंदा जलाकर मार देने की जो घटना हुई है वह बहुत निंदनीय है इस घटना की जितने निंदा की जा वह काम है एक दलित व्यक्ति को दिनदहाड़े जिंदा जलाना अन्याय और अत्याचार की पराकाष्ठा है क्या पूछे जाने पर की मायावती ने भी इस पर सवाल उठाया है पर इंद्रजीत सरोज ने कहा कि मायावती भारतीय जनता पार्टी के सामने सरेंडर कर चुकी हैं मौजूदा समय में मायावती की पार्टी भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी बनकर रह गई है बहुजन समाज पार्टी आज बहुजन की बात नहीं करती और ना ही बहुजन की वकालत करती हैं यहां तक की बहुजन का सुध लेना भी नहीं समझती यह पूछे जाने पर की बाबा अंबेडकर एक फैशन बन गए वाले बयान पर आपने जो रिएक्ट किया था पर इंद्रजीत सरोज ने कहा कि हमने कहा था की बाबा साहब अंबेडकर ही हमारे भगवान हैं अमित शाह ने पार्लियामेंट के अंदर कहा था कि बाबा एक फैशन बन गए हैं बाबा साहब फैशन नहीं बल्कि भगवान है।

उन्होंने कई आरक्षण दिए देश को संविधान दिए हमें जीने का अधिकार दिया जिनके जो भगवान हैं जिनको जहां से फायदा होता है उसे वह करना चाहिए हमारे जितने भी दलित पिछड़े वर्ग के लोग हैं उनका फायदा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर से है तो लोग इनका नाम जपते हैं। सत्ता के मंदिर में बहुत ताकत होता है सत्ता के मंदिर में ताकत नहीं होती तो साधु सन्यासी राजनीति में नहीं आते मंदिरों को विदेशी मुसलमान ने लूटा जब मंदिर में इतनी ताकत है तो भगवान को उन्हें अंधा लंगड़ा लूला कर देना चाहिए जब विदेशी लोग यहां से सब लूट कर ले जा रहे थे तो भारत के भगवान क्या कर रहे थे श्राप दे देना चाहिए था।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!