बाबा साहब का मिशन अधूरा, पीएम मोदी कर रहे एक एक पूरा- केशव प्रसाद मौर्य

प्रयागराज : भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा का अनावरण करने संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बाबा साहब के 135वीं जयंती के अवसर पर नमन करता हूं बाबा साहब के अधूरे मिशन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक-एक कर पूरा कर रहे हैं बाबा साहब का एक ही सपना था किलो शिक्षित और संगठित रहो और अपने न्याय के लिए संघर्ष करते रहो कांग्रेस भाजपा बसपा सहित विपक्षी पार्टियों ने बाबा साहेब के नाम का इस्तेमाल तो किया लेकिन बाबा साहब जो चाहते थे उसमें से कुछ भी नहीं किया भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब को भारतीय न्याय के देवता मानती है और उनके सपनों को एक-एक कर पूरा कर रही है गरीब पिछड़े दल आईटी के साथ जो भी अन्याय करेगा उसके खिलाफ कानून कड़ी कार्रवाई करेगी कानून से खिलवाड़ करने का अंजाम क्या होता है|

यह जो लोग किए हैं वह जानते हैं कांग्रेस के कोई भी नेता बड़ा बोलेपन में कुछ भी बोलते हैं लेकिन वर्ष 2047 तकराहुल गांधी सहित जो लोग वक्फ बोर्ड संशोधन के खिलाफ जो वोटिंग किए है वह सब जान ले कि देश की जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है संसद के माध्यम से कानून बनाने का अधिकार बाबा साहब ने जो दिया है वह संसद के माध्यम से बना हुआ कानून है उसका अनुपालन से देश के गरीब मुसलमान का भला होगा भाजपा विरोधी पार्टियों वक्फ बोर्ड बिल के नाम पर अशिक्षित गरीब मुसलमान को भड़काने का काम कर रहे हैं|

लेकिन बहुत बड़ी संख्या में मुसलमान समझ गए हैं कि मुसलमान का भला मोदी जी ही करेंगे क्या पूछे जाने पर की बंगाल में हिंदुओं का पलायन हो रहा है और केशव मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वहां लड़ाई लड़ रही है जैसे वहां चुनाव होगा कमाल का फूल खिलेगा और वक्फ संशोधन कानून लागू होगा और जिसका भी पलायन हुआ होगा उसे फिर से तो स्थापित किया जाएगा समाजवादी पार्टी की सरकार में उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में हिंदुओं का पलायन हुआ था लेकिन जब भाजपा सरकार आई तो सबके घर वापसी हुई इस प्रकार से बंगाल में भी होगा जिन लोगों को पलायन करना पड़ा है वह ममता बनर्जी के तुष्टिकरण की राजनीति की वजह से हो रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!