कौशाम्बी: महावीर जयंती पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा, महावीर के जयकारे से गुंजा नगर

कौशाम्बी। अहिंसा परमो धर्म का संदेश देने वाले भगवान महावीर की 2624वीं जयंती को लेकर बृहस्पतिवार को हर वर्ष की भांति सराय अकिल नगर पंचायत के दिगम्बर जैन मंदिर,जैन गली महावीर नगर से सकल दिगम्बर जैन समाज  के द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस भव्य शोभा यात्रा में ध्वजा, 13 झांकियां,आतिशबाजी, भांगड़ा,रथ, घोड़ा, हांथी और डीजे के धुनों में काफी संख्या में जैन समाज के युवाओं के साथ-साथ महिलाएं व युवतियों के साथ बच्चे भी नाचते गातेऔर झूमते दिखे। भगवान महावीर की जयंती को लेकर निकले भव्य शोभा यात्रा में भक्तों की ओर से जयकारे भी लगाए जा रहे थे, नगर वासियों द्वारा जगह – जगह पर शीतल पेय जल और शीतल पेय पदार्थ का वितरण किया जा रहा था। शोभा यात्रा को नगर भ्रमण करते हुए पुनः दिगम्बर जैन मंदिर वापस पहुंच कर भगवान महावीर का महामस्तिका अभिषेक कर पूजा, अर्चना, आरती, भजन संध्या व भंडारा का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए स्वयं सराय अकिल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह व अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक रामप्रवेश यादव, कस्बा इंचार्ज सुनील यादव अपने पुलिस बल के साथ अपनी निगरानी में शोभा यात्रा को सकुशल सम्पन्न करवाया।इस मौके पर रहे अध्यक्ष रवींद्र कुमार जैन, उपाध्यक्ष आशीष जैन, संतोष जैन कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन, संरक्षक जय नारायण जैन, मंत्री नरेश जैन, धर्मचंद्र जैन व समस्त जैन समाज के साथ – साथ अन्य समाज लोग जैसे नगर पंचायत अध्यक्ष  सराय अकिल अनूप सिंह, डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव, गोपाल जी केशरवानी, रंगा केशरवानी, रामू अग्रहरि, अनुराग अग्रहरि,अनिल केशवानी, बबलू अग्रहरि,सुनील सोनी,दीपक पाण्डेय, भाजपा मण्डल अध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा, विजय रस्तोगी,मनोज रस्तोगी,सुंदरम केशरवानी, मनीष केशरवानी,अमन गुप्ता,आदि सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!