भरवारी (कौशांबी) दिल्ली- हावड़ा रेल मार्ग में स्थित भरवारी रेलवे क्रासिंग फाटक पर रोजाना लगने वाले भीषण जाम से आमजन के साथ व्यापारी भी परेशान हो गए हैं l वही जाम के चलते रेलवे फाटक बंद न होने से ट्रेन भी लेट हो जाती है, ट्रेनें अगले स्टेशन पर निर्धारित समय पर नहीं पहुंच पाती, इन्हीं समस्याओं को लेकर बुधवार की देर शाम 7.30 बजे डीआरएम उत्तर मध्य प्रदेश प्रयागराज राजनीश अग्रवाल ने आकस्मिक निरीक्षण कर वस्तुस्थिति को जाना व रेलवे के उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया l
डीआरएम रजनीश अग्रवाल कानपुर से वापस प्रयागराज जाते समय आकस्मिक निरीक्षण करने के लिए भरवारी रेलवे स्टेशन पर रुके और स्टेशन के पास स्थित रेलवे क्रासिंग फाटक पर पहुंचे और प्रस्तावित ओवरब्रिज बनाए जाने को लेकर निरीक्षण कर साथ में रहे रेलवे के उच्चाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और वापस प्रयागराज चले गए l
20 मार्च को ओवरब्रिज बनाए जाने को लेकर हुई थी नापजोख
— हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग पर रेलवे के परिचालन विभाग व पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों ने रेलवे फाटक पर लग रहे जाम का निरीक्षण किया और ओवर ब्रिज जिस तरफ बनना है उसे भी देखा कितने मकान दायरे में आयेंगे उनका भी मूल्यांकन किया l निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता पीडब्लूडी राकेश गोयल ने बताया कि भरवारी रेलवे फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण किए जाने को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया गया है, जिसमें रेलवे फाटक से दोनों ओर पुरानी बाजार की तरफ और नई बाजार की तरफ 350 मीटर की लम्बाई होगी,वही रेलवे ओवरब्रिज की चौडाई 19.5 मीटर की होगी,साथ ही ऊँचाई 7 मीटर होगी,सर्वे कर रेलवे के उच्चाधिकारियों के साथ साथ जिले के डीएम को भेजा जायेगा । डीएम से एनओसी मिलने के बाद इसके टेंडर कि प्रकिया शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि लगभग चार महीने बाद ही इस पर कोई कार्य शुरू किया जा सकेगा। निरीक्षण के दौरान आनंद प्रकाश पांडे सहायक मंडल अभियंता रेलवे प्रयागराज ने बताया कि संभावित रेलवे ओवर ब्रिज फुल 7 मीटर ऊंचाई और 7.30 मीटर चौड़ाई दोनों तरफ 350 मीटर लंबा और सड़क की चौड़ाई साढे 19 मी जिसमें 10 मी सर्विस रोड और नाली का भी निर्माण होगा,आनंद प्रकाश पांडे ने बताया कि रेलवे विभाग और पीडब्ल्यूडी की अधिकारी की संयुक्त सर्वे कर रहे हैं ये प्राइमरी स्टेज है l