सक्रिय सदस्य सम्मेलन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए राज्यमंत्री

 

*कौशाम्बी* राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात उत्तर प्रदेश दिनेश प्रताप सिंह बुधवार को सिराथू ब्लॉक सभागार में आयोजित सक्रिय सदस्य सम्मेलन कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी भूपेन चौधरी के साथ सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मंत्री ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का कौशांबी की धरती पर आगमन पर उनका स्वागत करते हुए अपने संबोधन में कहा की कार्यकर्ता पार्टी के मजबूत सिपाही हैं, वे अपने क्षेत्र के हर गांव- गांव तक पहुंचने का कार्य करें तथा वहां लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुने तथा उसका समाधान कराने का प्रयास करें। इसके साथ ही केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में उन्हें जानकारी दें तथा जो पात्र लोग योजनाओं के लाभ से अभी तक छूटे हुए हैं, उन्हें योजना अंतर्गत लाभ दिलाने का कार्य करें राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार गांव, गरीब, मजदूर, युवाओं, महिलाओं के विकास के लिए कृतसंकल्पित है तथा निरंतर उनके लिए कार्य कर रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर, भाजपा जिला अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि व पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!