*किसानों को गुमराह करने वाले बिचौलियों के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा आज जनपद में संचालित गेहूॅ क्रय केन्द्रों पर की जा रही गेहॅू खरीद की जानकारी प्राप्त की गयी। जिस पर डिप्टी आरएमओ द्वारा बताया गया कि अभी तक मात्र 292.00 मी0टन खरीद हुई है, जिस पर जिलाधिकारी ने काफी नाराजगी व्यक्त की। इसके साथ ही उन्होंने शून्य खरीद वाले केन्द्रों को तत्काल खरीद प्रारम्भ करने की चेतावनी दी। उन्होंने किसान भाइयों से अपील की कि वे अपना गेहूॅ जनपद में संचालित गेहूॅ क्रय केन्द्रों पर ही बिक्रय करें। उन्होंने प्रतिदिन न्यूनतम 200 कुन्तल गेंहू खरीद करने के निर्देश दिये। संज्ञान में आया है कि बिचौलिये विभिन्न प्रकार की अफवाहों के माध्यम से कृषकों को गुमराह कर कम कीमत पर गेहॅू की खरीद करने का प्रयास कर रहे ंहै, जिसमें कृषकों को आर्थिक हानि की सम्भावना हो सकती है। कृषकों के हित में सभी एजेन्सी प्रभारियों और क्रय केन्द्र प्रभारियों का निर्देशित किया गया कि गॉवों में कृषकों से सम्पर्क बढ़ाया जाय और न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना की जानकारी प्रदान करते हुए कृषकों को अधिक से अधिक सुविधा देकर मोबाइल क्रय केन्द्र के माध्यम से गेहूॅ की खरीद की जाय, ताकि सरकारी खरीद में वृद्धि होने के साथ-साथ कृषकों को आर्थिक हानि का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को अपनी तहसील मे ंगेहूॅ खरीद की निरन्तर समीक्षा करने के निर्देश दिये। बिना वैध कागजात के गेहॅॅू की खरीद तथा अवैध संचरण मे लिप्त बिचौलियो को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध मुकदमा कायम किया जाए तथा दोषी पाये जाने वाले मंडी के अधिकारियों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। ग्राम प्रधानों, स्वयं सहायता समूहा और कृशि विभाग तथा पंचायती विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर गेहूॅ की खरीद में अपेक्षित प्रगति लायी जाय। शासन की मंशा के अनुरूप गेहूॅ की खरीद नहीं करने वाले क्रय केन्द्र प्रभारियों और एजेन्सी प्रभारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।