*अझुवा कौशाम्बी।* सैनी कोतवाली के अझुवा कस्बे के रसूलपुर मढियामई निवासी एक अधेड ने सोमवार की देर शाम संदिग्ध दशा में जहरीला पदार्थ निगल लिया ,जिससे अधेड की हालत बिगड़ गई परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां अधेड ने दम तोड़ दिया अधेड की मौत की खबर पर घर में कोहराम मच गया , सूचना पर पहुंची पुलिस कार्यवाही में जुट गई है ।
जानकारी के मुताबिक सैनी कोतवाली के अझुवा कस्बे के वार्ड नं चार रसूलपुर मढियामई निवासी मेवालाल उम्र 55 वर्ष पुत्र स्व राम बालक पल्लेदारी कर परिवार का भरण पोषण करता था , बताया जाता है कि मेवालाल सोमवार की शाम पल्लेदारी कर घर वापस पहुंचा तो सब्जी बनाने को लेकर पत्नी से कहासुनी हो गई जिस पर अधेड क्षुब्ध होकर अझुवा बजार वापस चला गया, वहीं कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया , हालत बिगड़ने पर कस्बे के भोला चौराहे पर पल्लेदारी कर रहे गांव के लोगों ने परिजनों को सूचना दी,परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने जवाब दे दिया, जिसके बाद परिजनों ने सिराथू के सरकारी अस्पताल ले गए जहां से अधेड की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल भेज दिया गया। इलाज के दौरान बीती रात अधेड की मौत हो गई । अधेड की मौत की खबर पर घर में कोहराम मच गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्यवाही में जुट गई है । मृतक के चार पुत्रों में दो पुत्र पूना में रहते है। और दो पुत्रियां है ।