भरवारी बाजार में निकाली गई श्री खाटू श्याम बाबा की शोभा यात्रा
*भरवारी श्याम मित्र मंडली और भरवारी बाजार के श्याम भक्त की ओर से निकाली गई शोभा यात्रा*
निशान चढ़ाने को लेकर मान्यता यह रही है कि श्री श्याम बाबा के महा बलिदान, शीशदान के लिए उन्हें निशान चढ़ाया जाता है।
भरवारी(कौशांबी)नगरपालिका परिषद भरवारी में श्री खाटू श्याम बाबा की शोभा यात्रा निकाली गई है। भरवारी बाजार में श्री श्याम बाबा शोभा यात्रा में श्यामभक्त श्रद्धालु डीजे की धुन पर खूब नाचे। सुरक्षा की दृष्टिगत पुलिस प्रशासन की सुदृढ़ व्यवस्था थी। कोखराज थानाध्यक्ष चंद्र भूषण मौर्य, चौंकी इंचार्ज भरवारी धीरेन्द्र सिंह ने मयफोर्स सुरक्षा में लगे रहें।भरवारी चौकी इंचार्ज धीरेन्द्र सिंह के देखरेख में श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा कुशलता पूर्वक सम्पन्न हुई।भरवारी बाजार में 6अप्रैल दिन रविवार को श्री श्याम मित्र मंडल भरवारी व भरवारी बाजार के श्याम प्रेमियों द्वारा श्री श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा निकाली गई है।साथ ही श्री श्याम जी की आकर्षक झांकी भी निशान यात्रा में निकाली गयी। गौरतलब हो कि पदयात्रा कर निशान चढ़ाने को लेकर मान्यता यह रही है कि श्री श्याम बाबा के महा बलिदान, शीशदान के लिए उन्हें निशान चढ़ाया जाता है. यह उनकी विजय का प्रतीक है, जिसमें उन्होंने धर्म की जीत के लिए दान में अपना शीश ही भगवान श्री कृष्ण जी को दे दिया था जिन्हें प्रसन्न करने निशान छोटे से बड़े क्रमश: केसरी नीला, सफेद, लाल या पीले रंग के झंडा निशानों पर श्याम बाबा और कृष्ण भगवान के जयकारे और दर्शन के फोटो लगाते हैं
श्याम बाबा की निशान यात्रा में बाजार से हजारों की संख्या में परुष व महिलाएं रही शामिल ,यात्रा की शुरुआत श्री हनुमान मन्दिर नया बाजार से श्याम बाबा की प्रतिमा को रथ पर फूल मालाओं द्वारा सजाकर विधिविधान से पूजा पाठ कर डीजे की धुन पर नाचते गाते बाबा का जयकार लगाते निशान यात्रा पूरे भरवारी नगर से भ्रमण करते हुए पुनः हनुमान मन्दिर तक पहुँची तत्पश्चात वापस अपने स्थान पर समाप्त हुई।
भरवारी बाजार वासियों द्वारा जगह जगह निशान यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी ,कही हलुवा ,कही मिष्ठान ,कही दमालू -कचौड़ी, शरबत चल रहा था और कई जगह श्याम भक्त पानी पिला रहे थे।
श्याम बाबा निशान यात्रा में भरवारी श्याम मित्र मंडल के श्याम भक्त कैलाश चंद केसरवानी, गंगा प्रसाद केसरवानी उर्फ काले, वेद प्रकाश, जितेंद्र कुमार, सुभाष, गौरव उर्फ मोनू केसरवानी, रमेश अग्रवाल, अजय, नितेश अग्रहरि,प्रेम नारायण , यश केसरवानी, प्रिंस केसरवानी, शांतनु, निखिल, अंकित सोनी, अभिषेक मोदनवाल, संजय गुप्ता ,संजीव कुमार, शैलेंद्र कुमार, यश कुमार अभिजीत कुमार, मुकेश कुमार, संदीप जयसवाल, नितुल चौधरी, संजय, अशोक मोदनवाल, राजेश अग्रहरि, यश कुमार, नीरज वैश्य, नीरज बनारसी,बालकिशन, श्रीकृष्ण, अखिलेश कौशल, पप्पू कौशल, शैलेंद्र कुमार, उपांशु , चंचल, तनु, हिमांशु, पप्पू कौशल, विक्कू, सागर, ऋषभ गुप्ता, जगदीश वैश्य आदि बाजार के हजारों श्याम भक्त मौजूद रहे।