कौशम्बी जनपद से इस वक्त की बड़ी खबर 12 घंटे के अंदर अपहरण किशोर को किया सकुशल बरामद।देर रात अपहरण हुए किशोर को पुलिस ने अपहरणकर्ताओं से मुठभेड़ कर 12 घंटे में सकुशल किया बरामद। क्षेत्राधिकार सिराथू,क्षेत्राधिकार मंझनपुर,सैनी कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम के साथ बदमाशों की हुई मुठभेड़। कार में बच्चे को छोड़ पुलिस पर फायर करते हुए भागे अपहरणकर्ता।
कई राउंड चली गोलियां तीनों अपहरणकर्ता पुलिस की गोली लगने से हुए घायल। फिरौती के लिए बदमाशों ने किशोर का किया था अपहरण,जनपद के करारी थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं अपहरणकर्ता। कड़ा धाम थाना क्षेत्र के ख्वाजा कड़क शाह के दरगाह के पास हुई मुठभेड़। तीनों घायल अपहरणकर्ताओं को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में कराया गया भर्ती। सैनी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर कमासिन गांव से देर रात अपहरण हुआ था किशोर।
सैनी कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर कोदन गांव में देर रात घर के बाहर अपने बाबा के साथ सो रहे 13 साल के प्रतीक का अपहरण हो गया था,जिसके बाद एसपी,एएसपी,सीओ मौके पर पहुंचे थे,एसपी के आदेश पर जिले के SOG प्रभारी सिद्धार्थ सिंह और पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में जुट गई और सुबह कड़ा धाम थाना क्षेत्र में बदमाशो और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हो गई,मुठभेड़ के दौरा बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया, पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन आरोपी गुड्डू,शेरा और सुभाष विश्वकर्मा को गोली लगी है,पुलिस टीम ने अपहृत बालक प्रतीक विश्वकर्मा सकुशल बरामद कर लिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।घटना क्यों की है अभी पुलिस पूछताछ कर रही है।