जिलाधिकारी ने सहायक अध्यापिका श्रीमती प्रतिभा मिश्रा विद्यालय में अनुपस्थित पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यवाही करने के दियें निर्देश
कौशाम्बी: जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी द्वारा आज विकास खण्ड चायल के प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरी एवं इंगलिस मीडियम प्राइमरी स्कूल बलीपुर टाटा का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरी विकास खण्ड चायल निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत कुल 03 शिक्षक/शिक्षिकाओं के सापेक्ष प्रधानाध्यापक श्री रवीन्द्र कुमार त्रिपाठी स0अ0 श्रीमती ममता सिहं एवं परिचारक श्रीमती रश्मि मिश्रा उपस्थित पायी गयीं। तथा स0अ0 श्रीमती प्रतिभा मिश्रा बिना सूचना के अनुपस्थित पायी गयीं। अनुपस्थित शिक्षिका से फोन पर वार्ता की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि वह अस्वस्थ्य है, इस लिए विद्यालाय में उपस्थित नहीं हो पायी। जिस पर जिलाधिकारी ने बिना पूर्व सूचना के एवं बिना अवकाश लिए अनुपस्थित होने के सम्बन्ध में शिक्षिका के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए।
विद्यालय में कुल नामांकन 42 के सापेक्ष 07 छात्र उपस्थित पाये गये। छात्रों की उपस्थिति कम पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराज़गी व्यक्त करते हुए अध्यपकों से पूछा कि बच्चों की उपस्थिति इतनी कम क्यों है? उस पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि गेंहूॅ की कटाई चल रही है, जिसके कारण गॉव वाले बच्चों को विद्यालय नहीं भेज रहे हैं। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा प्रधानाध्यापक सहित सभी अध्यापकों को निर्देशित किया कि गॉव में घर-घर जाकर बच्चों को बुलाया जाय एवं छात्र उपस्थिति में वृद्धि किया जाय। इस अवसर पर एकत्र ग्रामवासियों से भी जिलाधिकारी द्वारा अपने-अपने बच्चों को विद्यालय भेजने को कहा गया और यह भी कहा गया कि बच्चों को भेजिए मैं, पढ़ाता हूॅ। इसके अतिरिक्त निरीक्षण में विद्यालय की साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को शिक्षा एवं एम0डी0एम0 में गुणवत्तापूर्ण मीनू के अनुसार भोजन दिये जाने के निर्देश दिये।
इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा (अंग्रेजी माध्यम) प्राथमिक विद्यालय बलीपुर टाटा विकास खण्ड चायल का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय में कार्यरत कुल 10 शिक्षक-शिक्षिकाओं के सापेक्ष प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रीती सिंह, आकस्मिक अवकाश पर थीं शेष सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित पायी गयीं। विद्यालय में नामांकित कुल 202 बच्चों के सापेक्ष मात्र 82 बच्चे उपस्थित पाये गये। छात्र उपस्थिति न्यून पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराज़गी व्यक्त करते हुए प्रधानाध्यापक सहित सभी अध्यापकों को निर्देशित किया कि गॉव में घर-घर जाकर बच्चों को बुलाया जाय एवं छात्र उपस्थिति में वृद्धि किया जाय। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बच्चों की क्लास में जाकर बच्चों से अंग्रेजी की किताबों को पढ़कर सुनाने को कहा गया तो अधिकतर बच्चों द्वारा अंग्रेजी किताब पढ़कर सुनाया गया तो जिलाधिकारी ने वेरी गुड कहते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया और प्रसन्नता व्यक्त की गयी। इसके अतिरिक्त निरीक्षण में विद्यालय की साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को शिक्षा एवं एम0डी0एम0 में गुणवत्तापूर्ण मीनू के अनुसार भोजन दिये जाने के निर्देश दिये।