कौशाम्बी के सभी तहसीलों में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तहसील चायल में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के दिए निर्देश

जनपद कौशाम्बी के सभी तहसीलों में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने तहसील चायल में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण/समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 48 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

समाधान दिवस में शिकायतकर्ता श्री सुरेश चन्द्र पुत्र स्वा0 राम लखन निवासी ग्राम-महमूदपुर(मनौरी) तहसील चायल जनपद कौशाम्बी का मूल निवासी है। द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि प्रार्थी की भूमि आराजी संख्या-109 पर गॉव के दंबग शिवकुमार पु़त्र अयोध्या प्रसाद महमूदपुर(मनौरी) द्वारा तीन सटर का ताला तोडकर कब्जा कर लिया है जि कब्जे से मुक्त कराया जाय एवं विपक्षी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी चायल को जॉच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार शिकायतकर्ता श्री आदर्श यादव पुत्र स्वा0 लक्ष्मण सिंह मृतक पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने का प्रार्थना पत्र विकास खण्ड कार्यालय में दिया था, जो अभी तक नहीं बना है, जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी नेवादा को जॉच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

तहसील मंझनपुर में कुल 27 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा तहसील सिराथू में कुल 24 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अजीत कुमार श्रीवास्तव उप जिलाधिकारी श्री आकाश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!