कौशाम्बी: जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में एन0आई0सी0 में सोशल सेक्ट्रर की बैठक की जिसमें समाज कल्याण अधिकारी, पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, दिव्यांगजन अधिकारी, अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी ने प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में सभी अधिकारियों को निरीक्षण करने के निर्देश दिए। और कहा कि वहॉ पर हास्टल की सुविधाओं एवं पढाई की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा है। उन्होंने कहा कि राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों के अन्तर्गत कार्यरत सभी प्रकार की शिक्षकों को मेंटर द्वारा प्रशिक्षित किया जाय, जिससें शिक्षकों के शैक्षणिक दक्षता में वृद्धि एवं आधुनिक तकनीक शिक्षा पद्धतियों के ज्ञान में अभि वृद्धि हो सकें।
उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों में इन्फ्रास्ट्रक्चर में जो भी कमियॉ हो उसें कायाकल्प के माध्यम से सही कराये। विशेष रूप से शौचालयों पर विशेष घ्यान दें। इन विद्यालयों में कम्प्युटर का प्रयोग बच्चे अवश्य करें इसका ध्यान रखा जाय। बच्चों को नीट एवं जेई की तैयारी करायें। जो भी विद्यालयों में निरीक्षण करें तो बच्चों को दिये जा रहें खाने की गुणवत्ता अवश्य चेक करें। बच्चों को खान एकेडमी के माध्यम से साइंस एवं मैथ की तैयारी करायें। यह भी सुनिश्चित करें की अप्रैल माह में इन विद्यालयों में पिछलें क्लास की बुक का रिवीजन जरूर करायें। उन्होंने कहा कि आश्रम पद्धति विद्यालयों में पैरेंट टीचर मीटिंग जरूर हो साथ ही इसका व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाय। अभिवावकों को अच्छे से जानकारी दें कि विद्यालयों में पढाई की स्तर क्या है आप का बच्चा पढाई में कैसा है इसकी जानकारी दें। साथ ही वहॉ मिल रही सुविधाओं की भी जानकारी दें। इस अवसर पर मुंख्य विकास अधिकारी भी उपस्थित रहे।