सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बांदा में घोषित हुए वार्षिक परीक्षाफल

बांदा: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बांदा में आज वर्षपर्यंत मेहनत करने वाले छात्र-छात्राओं का वार्षिक परीक्षाफल बड़ी धूमधाम एवं हर्षोउल्लाश के साथ वितरित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बांदा नगर पालिका की अध्यक्ष मालती बासु रही। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष महोदय के द्वारा मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। विद्यालय के माननीय प्रबंधक श्री संतोष कुमार सिंह सीनियर एडवोकेट जी के द्वारा भी दीप प्रज्वलित किया गया।

विद्यालय के अध्यक्ष श्री उमेश चंद्र अवस्थी जी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री राजकुमार जी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रमेश गुप्ता जी के द्वारा सभी आए हुए अतिथियों का परिचय करवाया गया। इसके पश्चात रिजल्ट कार्ड वितरण समारोह प्रारंभ हुआ। जिसमें प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को अंक पत्र एवं उचित पुरस्कार प्रदान करते हुए सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी गई।

बांदा

अध्यक्ष मालती वासु जी के शब्द

अध्यक्ष मालती वासु जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि छात्र-छात्राएं देश का भविष्य हैं। इन्हें सतत मेहनत करने की आवश्यकता है। इसी क्रम में माननीय प्रबंधक श्री संतोष कुमार सिंह सीनियर एडवोकेट जी द्वारा एक कहानी के माध्यम से यह बताया गया कि छात्रों को किस प्रकार से मेहनत करके अपने लक्ष्य की प्राप्ति करनी चाहिए तथा अपने समाज में अपना एवं अपने परिवार का नाम रोशन करते हुए अपनी पहचान बनाना चाहिए। विद्यालय के अंग्रेजी माध्यम की कक्षाओं को संचालित करने वाली कोऑर्डिनेटर प्रतिभा सिंह जी के द्वारा प्ले ग्रुप से कक्षा 8 तक तक अंग्रेजी माध्यम का परीक्षा फल भी आज कार्यक्रम में वितरित किया गया।

सम्मानित छात्र छात्राये

कक्षा 6 A में छात्रा आस्था अग्निहोत्री, 6 B में नैतिक खरे, 7 A मे सनी साहू, 7 B मे आनंद मिश्रा, 8 A मे लावण्या प्रजापति, 8 B मे रौनक, 9 A में इच्छा सिंह, 9 B में आशुतोष कुमार, उत्कर्ष त्रिवेदी 9 D में, सिवान यादव XI में दिव्यांश त्रिपाठी, XI B में अनुराग चौरसिया, प्रतिभा अग्निहोत्री, अक्षिता सिंह को सम्मानित किया गया।

बांदा

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अजय कुमार अवस्थी जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अनुशासन व्यवस्था में सहयोग श्री अमरनाथ मिश्रा एवं नरेंद्र सक्सेना जी के द्वारा दिया गया। संगीत संयोजन श्री ज्ञानदीप सिंह एवं एस के दीक्षित जी के निर्देशन में संपन्न हुआ। विद्यालय के परीक्षा प्रभारी श्री नारायण तिवारी जी ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट रखते हुए सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रदान की तथा आए हुए अतिथियों का अभिवादन किया एवं उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त जानकारी सरस्वती विद्या मंदिर के आचार्य श्री राजेंद्र कुमार गुप्ता जी ने दी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!