पुरामुफ्ती पुलिस ने 82 सीआरपीसी के वांछित अभियुक्त के घर चस्पा की नोटिस

 

पुरामुफ्ती/प्रयागराज….
थानाध्यक्ष पुरामुफ्ती मनोज सिंह के नेतृत्व में पुरामुफ्ती पुलिस ने 82 सीआरपीसी के वांछित अभियुक्त के घर नोटिस चस्पा की है।
गौरतलब हो कि थाना पुरामुफ्ती में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 100/24 धारा 147 148 149 323 504 506 386 भादवी से संबंधित वांछित अभियुक्त शिबली पुत्र नईमुद्दीन निवासी हटवा थाना पुरामुफ्ती प्रयागराज के विरुद्ध न्यायालय से 82 सीआरपीसी का आदेश हुआ था जिसके आदेश के कृम में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अभियुक्त शिबली पुत्र नईमुद्दीन निवासी हटवा थाना पुरामुफ्ती प्रयागराज के घर पर 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा की गई । ढोल बजाते हुए मुनादी कराई गई। पुलिस द्वारा न्यायालय के आदेशो निर्देशों का पालन करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की गई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!