बेटी की हत्या कर शव ठिकाने लगाने का प्रेमी पर लगाया आरोप

कौशांबी कोखराज थाना क्षेत्र के नेवढ़िया के पास 17 मार्च की रात्रि एक बालिका का शव मिला था जिसके संबंध में पुलिस ने अधिकारियों को सूचित किया था कि खंभा नम्बर 865/16- 18 पर 17 मार्च को समय लगभग 01:30 बजे रात्रि एक अज्ञात युवती उम्र 18 वर्ष लगभग  हावड़ा जा रही पूर्वा एक्सप्रेस से टकरा गई जिससे मौके पर उसकी मृत्यु हो गई  है ,अग्रिम कार्यवाही पुलिस चौकी भरवारी द्वारा किया जा रहा है लेकिन इस घटना में बालिका की शिनाख्त इसी थाना क्षेत्र के अनुराधा पुत्री लालता प्रसाद के रूप में हुई है बालिका की मां रामदेई ने बालिका के प्रेमी पर हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का आरोप लगाया है एक तरफ पुलिस मामले में ट्रेन हादसा बता रही है दूसरे तरफ बालिका के माँ ने उसके प्रेमी पर हत्या का गम्भीर आरोप लगा दिया है जिससे मामला गंभीर हो गया है पुलिस ने बालिका के शव को अज्ञात में पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया था बालिका की मां ने उसकी शिनाख्त कर लिया है लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने शिनाख्त का पत्र पोस्टमार्टम हाउस नहीं भेजा जिससे बालिका के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो रहा है पुलिस के रवैया के चलते परिवार के लोग परेशान हैं और जिला अधिकारी से मिलकर फरियाद कर चुके हैं जिस पर जिलाधिकारी ने सिराथू क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि यथाविधि कार्यवाही करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!