आईजी प्रेम गौतम ने 28 वीं अंतर्जनपदीय पुलिस कलस्टर प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

 

प्रतियोगिता का आयोजन 22 मार्च से 24 मार्च तक स्पोर्ट्स स्टेडियम कौशाम्बी में होगा

कौशांबी:  28 वीं अंतर्जनपदीय पुलिस कलस्टर प्रतियोगिता वर्ष – 2025 प्रयागराज जोन, प्रयागराज का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम कौशाम्बी में दिनांक 22.03.2025 से 24.03.25 तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता में प्रयागराज जोन के सभी 08 जनपद के टीमों के खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार दिनांक 22.03.2025 को पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज प्रेम गौतम द्वारा किया गया। आईजी द्वारा सभी टीम के कैप्टन तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता की शुरुआत कराई गई तथा प्रतियोगिता को खेल की भावना से संपन्न कराने की अपेक्षा की गई।

सर्वप्रथम सभी टीमों के खिलाड़ियों द्वारा अपने-अपने ध्वज लेकर बैंड की ध्वनि के साथ कदम से कदम मिलकर मार्च पास्ट किया गया तथा सभी टीमों के लीडरों द्वारा ध्वज को झुकाकर मुख्य अतिथि महोदय का अभिवादन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी लाइन, क्षेत्राधिकारी सिराथू, क्षेत्राधिकारी चायल, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!