पूर्व सैनिको ने केंद्र सरकार से कड़ी करवाई के साथ खून का बदला खून की मांग की

पहलगाम आतंकी हमले पर प्रयागराज के पूर्व सैनिकों में उबाल, निकाला कैंडल मार्च

पूर्व सैनिक संगठन वेटरन्स इंडिया ने कहा इस कायरना करतूत से खून खौलता है

प्रयागराज…वेटरन्स इंडिया प्रयागराज पूर्व सैनिक संगठन के सैकड़ों पूर्व सैनिकों ने जिलाध्यक्ष पूर्व एचएफओ संदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 28 लोगों की निर्मम हत्या का विरोध प्रदर्शन शहीद स्तंभ से सुभाष चौराहे तक कैंडल मार्च निकल कर किया है।
वेटरन्स इंडिया प्रयागराज पूर्व सैनिक संगठन के सैकड़ों सदस्यों ने पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 28 लोगों के निर्मम हत्या के विरोध में शहीद स्तंभ पर दो मिनट के मौन के पश्चात कैंडल मार्च शाहिद स्तंभ से पत्थर गिरजाघर होते हुए सुभाष चौराहे तक किया और केंद्र सरकार से कड़ी करवाई के साथ खून का बदला खून की मांग की। इसी कड़ी में पाकिस्तान के झंडे जलाए और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। ऐसा निर्मम हत्या का देश के आम जन मानस में काफी आक्रोश दिखा और आम जनता ने भी इसमें अपना प्रदर्शन और आक्रोश व्यक्त किया। संगठन के तरफ से आतंकवाद से निपटने के लिए केंद्र सरकार से अपील किया कि यदि जरूरत पड़ी तो हम पूर्व सैनिक पुनः मोर्चा संभालने को तैयार है और कश्मीर की जनता से भी इस निर्मम हत्या पर कड़ा विरोध जताने के लिए कहा।पूर्व सैनिकों ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की है. उनका कहना है कि हमें अपनी आंतरिक सुरक्षा में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर भूतपूर्व सैनिकों में काफी आक्रोश है। प्रयागराज के पूर्व सैनिक संगठन वेटरन्स इंडिया ने आतंकवादियों के इस कायराना हमले पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग भारत सरकार से की है।पूर्व सैनिक संगठन वेटरन्स इंडिया के जिला अध्यक्ष पूर्व एचएफओ संदीप कुमार सिंह ने कहा कि हमले में मारे गए लोगों को ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दें. उनके परिवार को दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन ने यह कायरना हरकत किया है. ऐसी कायरना हरकत जिसमें धर्म पूछ-पूछकर उनके ऊपर गोलियां बरसाई गई. आतंकवादियों की इस कायरना करतूत से खून खौलता है. पाकिस्तान को आमने-सामने लड़ने की औकात नहीं है. इसलिए इस तरह का कायरना हरकत किया है।पूर्व एचएफओ संदीप कुमार सिंह ने कहा कि कश्मीर के लोग आतंकवाद के खिलाफ सड़क पर उतरे हैं. पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लग रहे हैं. हमें अपनी आंतरिक सुरक्षा में और भी अधिक ध्यान देने की जरूरत है. भले ही कश्मीर को कुछ सालों में कंट्रोल कर लिया है, लेकिन कभी भी किसी भी अनहोनी से नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं. पाकिस्तान जैसे कौम का कोई भरोसा नहीं है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!