कौशाम्बी,
जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी द्वारा आई0जी0आर0एस संदर्भ सं0-20017425001398 शिकायकर्ता सलामत अली पुत्र तुल्ला पहलवान ग्राम-घना का पूरा मजरा भडेसर के द्वारा ग्राम-पाता स्थित आ0सं0-84/1 तथा आ0सं0-83 के मध्य बनी मेड़ को ताड़ डालने के सम्बन्ध में की गयी शिकायत की स्थलीय जांच करने पर तहसील मंझनपुर द्वारा किया गया निस्तारण सही पाया गया, का मौके पर स्वयं जाकर भौतिक सत्यापन किया, जिसका निस्तारण सही पाया गया। उन्होंने मौके पर उपस्थित राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को निर्देशित किया कि उभय पक्षों की उपस्थिति मे राजस्व टीम द्वारा मेड़ का चिन्हाकन करा द,ें शिकायतकर्ता निस्तारण से संतुष्ट हैं।
आई0जी0आर0एस0 संदर्भ सं0-40017425000945 शिकायतकर्ता फूलचन्द्र आदि निवासी ग्राम ओसा के द्वारा निर्माणाधीन आर0सी0सी0 रास्ते मे अवरोध उत्पन्न करने के सम्बन्ध मे शिकायत की गयी थी शिकायत की जांच करने पर पाया गया कि तहसील मंझनपुर के द्वारा आपसी सुलह-समझौते के आधार पर रास्ते का निर्माण करा दिया गया है, का मौके पर जिलाधिकारी ने स्वयं जाकर भौतिक सत्यापन किया, जिसका निस्तारण सही पाया गया। शिकायतकर्ता निस्तारण से संतुष्ट है।
आई0जी0आर0एस0 संदर्भ सं0-92517400002499 शिकायतकर्ता अशोक कुमार कुशवाहा पुत्र तारूनदीन निवासी कोतारी पश्चिम के द्वारा लेखपाल द्वारा खसरा न बनाये जाने के सम्बन्ध में शिकायत की गयी थी। शिकायत की जांच करने पर पाया गया की आवेदक को पूर्व में ही क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा खसरा बनाकर प्राप्त करा दिया गया है, का मौके पर जिलाधिकारी ने स्वयं जाकर भौतिक सत्यापन किया, जिसका निस्तारण सही पाया गया। आवेदक निस्तारण से पूर्ण संतुष्ट है।
जिलाधिकारी द्वारा आई0जी0आर0एस0 संदर्भ सं0-40017425002482 शिकायतकर्ता शिवलाल पुत्र रतई निवासी कोतारी पश्चिम के द्वारा नायब तहसीलदार न्यायालय में विचाराधीन वाद सं0-202502430300460 के निस्तारण के सम्बन्ध में शिकायत की गयी थी आवेदक को मौके पर अवगत कराया गया की न्यायालय में विचाराधीन है अनुतोष प्राप्त करें तथा मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय लेखपाल श्री राजन सिंह को निर्देशित किया गया कि शिकायतकर्ता को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलायें। शिकायकर्ता निस्तारण से पूर्ण संतुष्ट हैं। स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी तहसील मंझनपुर द्वारा किये गये आई0जी0आर0एस0 संदभों के निस्ताण से पूर्ण संतुष्ट रहें।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मंझनपुर श्री अजेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल उपस्थित रहें।