बांदा: सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी बांदा व पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा तहसील नरैनी में जनता की शिकायतें सुनी गई। शिकायतों को सुन उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया गया। एक पीड़ित ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर क्षेत्राधिकारी नगर को लिखित शिकायत पत्र देकर न्याय की मांग की।
पीड़ित जिला बांदा का स्थाई मूल निवासी है। पीड़ित पेशे से पत्रकार है। दिनांक 15.03.2025 को समय करीब 11 बजे दिन में गांव के ही कमलेश उर्फ नउवा पुत्र लल्लू, सुनील पुत्र सियाराम, वीरेन्द्र पुत्र रामआसरे व अवधेश पुत्र बनवारीलाल आदि लोग पीड़ित के घर का दरवाजा तोडकर घर के अन्दर घुस आये। आरोपियों ने महिलाओं व बच्चो के साथ मारपीट की। उन्होंने महिलाओं के साथ अभ्रदता करते हुए
अश्लील हरकते की और बुरी-बुरी गालियों व जान से मारने की धमकी भी दी।
कानूनी कार्यवाही करने की माँग
आरोपियों से बचने के लिये पीडित दौडकर अपने कमरे में घुस गया और पुलिस को फोन किया। पुलिस के डर से उक्त लोग धमकी देते हुये चले गये। उन्होंने धमकाते हुए कहा कि आज तो बच गये हो लेकिन दुबारा तुम्हे व तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे। पीड़ित का कहना है कि मुल्जिमान ने बिना किसी कारण के उसके साथ मारापीट की है। पीड़ित की मांग है कि पुलिस उक्त दबंग व्यक्तियो के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करें।
अधिकारियों ने लिया संज्ञान
जनशिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हेतु माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिये आदेशों के क्रम में जनपद में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा सभी तहसीलों में जनता की शिकायतों को सुन उनका निस्तारण किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी बांदा श्रीमती जे0 रीभा व पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल द्वारा तहसील नरैनी में जनता की शिकायतों को सुना गया एवं उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में समस्त तहसील में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जनता की शिकायतों को सुन उनका निस्तारण किया गया ।