दरवाज़ा नहीं खोलने पर अराजकतत्वों ने घर में लगाई आग

 

भरवारी (कौशांबी) कोखराज थाना क्षेत्र में शनिवार की बीती रात में पुरानी रंजिश के चलते एक दिव्यांग दंपत्ति के घर पर देर रात दबंगो ने दिव्यांग दंपत्ति के घर का दरवाज़ा खुलवाने के लिए पीटने लगे,जब दिव्यांग ने दरवाजा नहीं खोला तो घर में आग लगा दी,पूरे परिवार को घर में आग लगाकर दबंगो ने मारने का प्रयास किया है,आग लगने से धू धू कर घर ज लने लगा तो दबंग भाग गए,आग से घिरा देख पूरे परिवार ने दरवाज़ा खोलकर भागकर अपनी जान बचाई है।

कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका के वॉर्ड नम्बर 4 श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर के असवा की है, जहा के राम जी प्रजापति पुत्र गिरधारी लाल प्रजापति उनकी पत्नी गायत्री देवी और 3 बच्चे मानसी, यश, शिवांश घर में सो रहे थे, शुक्रवार की देर रात में लगभग 12:30 बजे के कुछ दबंग लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर लाठी डंडों से लैस होकर दरवाजा पीटना शुरू कर दिया,जब दिव्यांग दंपत्ति ने दरवाजा नहीं खोला तो उसके घर के बाहर बरामदे में लगे छप्पर में में आग लगा दी,जिसमें घर का सारा समान जलकर राख हो गया,वही दिव्यांग दंपत्ति ने बच्चों के साथ किसी प्रकार भागकर अपनी जान बचाई है।पीड़ित ने घटना की सूचना कोखराज थाना पुलिस को दी है,पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!