महेवाघाट थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने किया अपील शांति और सौहार्दपूर्ण मनाए होली का त्योहार

*होली मे जो करेगा गुंडागर्दी पुलिस प्रशासन करेगी कड़ी से कड़ी कारवाही*

*महेवघाट कौशांबी। जिले के महेवाघाट थाना प्रभारी इन दिनों अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए चर्चा में हैं। होली और ईद के मद्देनजर उन्होंने अनूठी पहल करते हुए स्वयं सड़क पर उतरकर लाउडस्पीकर के माध्यम से अलाउंस किया और क्षेत्रवासियों से शांति और सौहार्द के साथ होली का त्योहार मनाने की अपील की।

थाना प्रभारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी तरह की अराजकता या माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि होली और ईद प्रेम, भाईचारे और सद्भाव के प्रतीक हैं, इसलिए इन्हें सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। इस दौरान थाना पुलिस का दल भी उनके साथ मौजूद रहा, जो विभिन्न इलाकों में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में जुटा है। स्थानीय नागरिकों ने भी थाना प्रभारी की इस पहल की सराहना की और शांति बनाए रखने का संकल्प लिया।*

Leave a Comment

error: Content is protected !!