कौशाम्बी: राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार का जनपद भ्रमण कार्यक्रम

 

*कौशाम्बी* प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार उद्यान/कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात,उ0प्र0 प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह दिनांक 12 मार्च को सम्राट उदयन सभागार में 10ः00 बजे मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल की सब्सिडी के चेक वितरण कार्यक्रम के सजीव प्रसारण में सम्मिलित होंगे। तत्पश्चात मंत्री द्वारा कलेक्ट्रेट में दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल का वितरण किया जायेंगा।मंत्री जनपद की योजनाओं/विकास के सम्बन्ध में राज्य सरकार के वर्ष 2025-26 के बजट पर तथा उ0प्र0 सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने एवं महाकुम्भ-2025 के सफल आयोजन के सम्बन्ध में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ सम्राट उदयन सभागार में प्रेस कान्फ्रेंन्स करेंगे। मंत्री अपरान्ह 01ः20 बजे विकास खण्ड मंझनपुर के ग्राम-सैदनपुर में भ्रमण, कॉमन सर्विस सेन्टर का लोकार्पण एवं अन्नपूर्णा भवन का शिलान्यास करेंगे तत्पश्चात मंत्री अपरान्ह 02ः00 बजे मॉ0 शीतला माता मन्दिर में दर्शन एवं पूजन करेंगे मंत्री जी अपरान्ह 02ः30 बजे अपने निजी आवास जनपद-रायबरेली के लिए प्रस्थान करेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!