खेलों को बढ़ावा, युवा शक्ति का सम्मान, नगर पालिका परिषद मंझनपुर अध्यक्ष बीरेंद्र फौजी ने बाटा किट

कौशाम्बी: आज नगर पालिका परिषद मंझनपुर स्थित सपोर्ट स्टेडियम, टिकरी टेंवा में आयोजित नगर पालिका परिषद मंझनपुर के तत्वधान में #खेल_किट_वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष नगर पालिका बीरेंद्र सरोज फौजी जी उपस्थित होकर खिलाड़ियों को #ट्रैकसूट, #टी_शर्ट और #लोवर वितरित किए

इस अवसर पर खिलाड़ियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ दीं। नगर पालिका परिषद मंझनपुर हमेशा से ही क्षेत्रीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध रही है, और आगे भी खेलों व खिलाड़ियों के हित में हर संभव प्रयास जारी रहेगा।

इस अवसर श्री विजय तिवारी जी, सभासद अंशुल केसरवानी जी, श्री मान सिंह लोधी जी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष सिराथू श्री पुष्पेंद्र केसरवानी जी, एवं एथलेटिक्स कोच श्री संदीप कुमार जी उपस्थित रहे|

Leave a Comment

error: Content is protected !!