कौशाम्बी: जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी ने तहसील चायल में किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड तथा तिल एवं मोटे अनाज का मिनीकिट वितरित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई, जिससे कृषि लागत को कम करते हुए अधिक आय प्राप्त की जा सके तथा रासायनिक उर्वरकों से मृदा को बचाया जा सकें।