जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले संगठित गिरोह के 20 अभियुक्त थाना झूंसी पुलिस द्वारा गिरफ्तार

कब्जे से 01 अवैध पिस्टल .32 बोर व 02 अवैध जिन्दा कारतूस .32 बोर, 04 अवैध तमंचा .315 बोर व 12 अवैध जिन्दा कारतूस .315 बोर व 05 खोखा कारतूस .315 बोर, 05 अवैध देशी जिन्दा बम व 10 मोटरसाइकिल बरामद

प्रयागराज: डीसीपी नगर के निर्देशन मे झूंसी थाने की पुलिस टीम ने थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0-228/2025 धारा-191(2)/191(3)/190/109(1)/ 352/351(3)/288/115(2) बी0एन0एस0, 7 सी0एल0ए0 एक्ट, 3/25 आर्म्स एक्ट व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 से सम्बन्धित 20 वांछित अभियुक्तों 01. दीपक कुमार पुत्र रामसूचित उर्फ पहाड़ी निवासी माधोपुर थाना थरवई जनपद प्रयागराज, 02. सुयोग सिंह पुत्र बजरंगी निवासी नैका महमूदाबाद थाना झूंसी जनपद प्रयागराज, 03. राजकुमार पुत्र स्व0 रामाश्रय निवासी सरायगोपाल थाना फाफामऊ जनपद प्रयागराज, 04. सुनील भारतीया पुत्र स्व0 छोटेलाल निवासी मातादीन का पुरा थाना फाफामऊ जनपद प्रयागराज, 05. आलोक कुमार सरोज पुत्र विजय शंकर सरोज निवासी नैका झूंसी थाना झूंसी जनपद प्रयागराज, 06. विनय कुमार सरोज पुत्र विजय शंकर सरोज निवासी नैका थाना झूंसी जनपद प्रयागराज, 07. आयुष कुमार उर्फ कर्नल पुत्र जगदीश नारायण निवासी सहजीपुर थाना थरवई जनपद प्रयागराज, 08. विनोद कुमार प्रजापति पुत्र जीतलाल प्रजापति निवासी पूरनतारा थाना थरवई जनपद प्रयागराज, 09. जितेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 राजेन्द्र प्रसाद निवासी जगदीशपुर पूरे चंदा थाना थरवई जनपद प्रयागराज, 10. पृथ्वीराज यादव पुत्र संतलाल यादव निवासी मातादीन का पुरा फाफामऊ थाना फाफामऊ जनपद प्रयागराज, 11. अनुराग सिंह उर्फ मोनू पुत्र भार्गव प्रसाद निवासी महमूदाबाद थाना झूंसी जनपद प्रयागराज, 12. राजू भारतीया पुत्र मान सिंह निवासी नैका थाना झूंसी जनपद प्रयागराज, 13. विजय शंकर सरोज पुत्र स्व0 सूरजदीन मूल निवासी चक करीम उर्फ खानीपुर थाना सरायइनायत जनपद प्रयागराज हाल पता नैका थाना झूंसी जनपद प्रयागराज, 14. बजरंगी लाल पुत्र स्व0 श्याम लाल निवासी नैका थाना झूंसी जनपद प्रयागराज, 15. सुरेन्द्र पुत्र खेदूराम निवासी सहजीपुर थाना थरवई जनपद प्रयागराज, 16. रोहित कुमार पुत्र रामनाथ निवासी सहजीपुर थाना थरवई जनपद प्रयागराज, 17. दिलीप कुमार पुत्र स्व0 राम प्रसाद निवासी केवटलिया थाना थरवई जनपद प्रयागराज, 18. वीरेन्द्र कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी 48 अल्लापुर तिलकनगर थाना जार्जटाउन जनपद प्रयागराज, 19. बबलू सरोज पुत्र रामकुमार निवासी डूडीबाग थाना थरवई जनपद प्रयागराज व 20. नीरज कुमार पुत्र रमेश चन्द्र भारतीय निवासी नैका महीन थाना झूंसी जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 12.06.2025 को श्यामलाल सामाजिक सेवा संस्थान गेस्ट हाउस गंगादीप कॉलोनी थाना क्षेत्र झूंसी से गिरफ्तार किया गया व उनके कब्जे से 01 अवैध पिस्टल .32 बोर व 02 अवैध जिन्दा कारतूस .32 बोर, 04 अवैध तमंचा .315 बोर व 12 अवैध जिन्दा कारतूस .315 बोर व 05 खोखा कारतूस .315 बोर, 05 अवैध देशी जिन्दा बम व 10 मोटरसाइकिल बरामद की गयी । बरामद उक्त मोटरसाइकिलों को अन्तर्गत धारा 207 एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

घटना का संछिप्त विवरण-

वादी श्री सतीश भारतीया पुत्र लल्लन निवासी पुरानी झूसी कोहना थाना झूंसी जनपद प्रयागराज द्वारा थाना झूंसी पुलिस को सूचना दी गयी कि अभियुक्तों द्वारा एकराय होकर वादी के निर्माणाधीन कार्य को जबरदस्ती रुकवा दिया गया तथा उनके साथ गाली-गलौज करते हुये मारपीट की गयी तथा भय का माहौल उत्पन्न किया गया । उक्त सूचना पर थाना झूंसी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये प्राप्त तहरीर के आधार पर उक्त अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया ।

बरामदगी का विवरण-

  1. 01 अवैध पिस्टल .32 बोर व 02 अवैध जिन्दा कारतूस .32 बोर ।
  2. 04 अवैध तमंचा .315 बोर, 12 अवैध जिन्दा कारतूस .315 बोर व 05 खोका कारतूस .315 बोर ।
  3. 05 अवैध देशी जिन्दा बम ।
  4. 10 मोटरसाइकिल ।

सम्बन्धित अभियोग का विवरण-

मु0अ0सं0-228/2025 धारा-191(2)/191(3)/190/109(1)/352/351(3)/288/115(2) बी0एन0एस0 व 7 सी0एल0ए0 एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।

आपराधिक इतिहास का विवरण-

(A.) अभियुक्त अनुराग सिंह उर्फ मोनू उपरोक्त-

मु0अ0सं0-372/2021 धारा-307/504/506 भा0द0वि0 थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।

(B.) अभियुक्त सुनील भारतीया उपरोक्त-

मु0अ0सं0-250/2021 धारा-394/411 भा0द0वि0 थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।

(C.) अभियुक्त आयुष कुमार उर्फ कर्नल उपरोक्त-

मु0अ0सं0-189/2023 धारा-392/411/506 भा0द0वि0 थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!