नगर कर्मियों को तेज धूप से बचाव के लिए अध्यक्ष कविता पासी ने दिए गमझे

भरवारी: नगर स्थित आंबेडकर भवन’ में बृहस्पतिवार को अध्यक्ष कविता पासी ने सफ़ाई कर्मियों व सफ़ाई नायकों को तेज़ धूप से बचाव के लिए गमछा वितरित किया l

नगर अध्यक्ष कविता पासी ने कहा कि हीटवेव और तेज धूप से बचाव हेतु खुले वातावरण में कार्य कर रहें स्वच्छताकर्मियों एवं सफाई नायकों की सेहत और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सभी को अंगवस्त्र (गमछा) वितरण किया। इस दौरान अधिशाषी अधिकारी राम सिंह ,लेखा लिपिक बब्लू गौतम, लल्लू प्रसाद, दीपक, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अशोक केशरवानी, सभासद प्रतिनिधि तुषार केशरवानी सहित लोग उपस्थित रहें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!