कार्यशाला में बाल श्रम के विरूद्ध सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों में सहयोग प्रदान करने के लिए सभी को किया गया प्रेरित
प्रयागराज: अन्तर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर गुरूवार को नैनी क्षेत्र अवस्थित मेसर्स श्री वैद्यनाथ आयुर्वेद प्राइवेट लिमिटेड मीरजापुर रोड, नैनी-प्रयागराज में बाल श्रम निषेध से संबंधित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें नियोक्ता संघ एवं श्रमिक संघ के प्रतिनिधि के साथ अंतःक्रिया/संवाद किये गये, जिसमें श्रमिक संघ की ओर से श्रमिक प्रतिनिधि श्री शंकर लाल रावत व श्री जयवर्द्धन राय एवं अन्य श्रमिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे हैं और इसके साथ ही नियोक्ता संघ की ओर से मेसर्स सिरडी सांई के जनरल मैनेजर एच०आर० व वैद्यनाथ के जनरल मैनेजर श्री राजीव एवं नियोक्ता संघ के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस अवसर पर सहायक श्रमायुक्त प्रयागराज डॉ० संजय कुमार लाल द्वारा बाल श्रम जैसी कुप्रथा के संबंध में अवगत कराया गया एवं बाल श्रम के विरूद्ध सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों में सहयोग प्रदान करने के लिए सभी को प्रेरित किया गया तथा यह भी बताया गया कि वर्ष 2027 तक प्रदेश को पूरी तरह बाल श्रम मुक्त करने का फैसला सरकार ने लिया है। इस अवसर पर डॉ० महेन्द्र प्रताप सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, प्रयागराज एवं श्री शिवचरन, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, प्रयागराज एवं अन्य व्यवसायी मौजूद रहे हैं। आज इस अवसर पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रयागराज श्री मनोज कुमार यादव व श्री अवनीश त्रिपाठी द्वारा भी अपने क्षेत्र में जागरूकता प्रदान की गयी। इस अवसर पर उप श्रमायुक्त, प्रयागराज श्री राजेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि यह विशेष अभियान दिनांकः 12 जून, 2025 से 17 जून 2025 तक चलाया जायेगा।